कर्मचारी को आया हार्ट अटैक, मालिक मदद करने की बजाय मोबाइल चलाता रहा, घटना CCTV में कैद

Tirupati Traders Susner Agar Malwa: मध्‍य प्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर में तिरुपति ट्रेडर्स के कर्मचारी रफीक की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है. रफीक के परिवार के अनुसार, उसे अपनी क्षमता से अधिक वजन उठवाकर काम कराया गया, जिसके चलते उसे Heart Attack आया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tirupati Traders Susner Agar Malwa: मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में एक इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. रफीक नामक कर्मचारी की दुकान में काम करते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) के चलते मौत हो गई, लेकिन सबसे दुखद पहलू यह था कि इस दौरान उसके मालिक और उसके बेटे ने मदद करने के बजाय मोबाइल पर लगे रहे. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोगों में गुस्सा और सदमे का माहौल पैदा कर रही है.

परिवारजनों के अनुसार, रफीक तिरुपति ट्रेडर्स में काम करता था, जहां उसे उसकी क्षमता से अधिक वजन उठाकर काम करवाया जाता था. उसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आया और रफीक दर्द से तड़पने लगा. लेकिन उस मुश्किल समय में मालिक ने न तो किसी तरह की मदद की, न ही तुरंत मेडिकल सहायता बुलाई. परिजन कहते हैं कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि गंभीर लापरवाही और मानवता के प्रति उदासीनता से हुई मौत है.

 मृतक के परिजन पहुंचे सुसनेर पुल‍िस थाने 

आज मृतक के परिजन और समाजजन सुसनेर थाने पहुंचे. उन्होंने व्यापारी और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद कार्रवाई की संभावना जताई है.

स्थानीय लोग इस घटना पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. कई लोग कहते हैं कि workplaces में कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी मानव जीवन को नजरअंदाज करना अस्वीकार्य है. इस घटना ने एक बार फिर सामाजिक जिम्मेदारी और इंसानियत की मूलभूत भावना पर सवाल उठाए हैं. इस दर्दनाक हादसे ने यह संदेश दिया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा और जीवन की अहमियत को नजरअंदाज करना समाज के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Nagarjun Gowda: डॉक्‍टरी छोड़ IAS बने, प्‍यार के ल‍िए मण‍िपुर भी छोड़ा, अब सरकार को लगाया करोड़ों का चूना!

यह भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana 29th Installment: श्योपुर से 29वीं किस्त, CM मोहन द्वारा 1 करोड़ 26 लाख लाडली बहनों को सौगात

Advertisement
Topics mentioned in this article