Emergency Landing: उड़ान भरते ही विमान में आई तकनीकी खराबी, इंदौर में करानी पड़ी INDIGO फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo Airlines Flight: देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने इंडिगो एयरलाइन्स की इमरजेंसी लैंडिग की पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में कुछ तकनीकी खऱाबी आई, जिसके बाद विमान को वापस इंदौर पर लैंड कराना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
indigo airlines flight emergency eanding in indore
इंदौर (मध्यप्रदेश):

Flight Emergency Landing: इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया. इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में कुल 51 यात्री सवार थे. माना जा रहा है कि इमरजेंसी लैंडिंग से विमान में बैठे यात्रियों के हाथ-पांव फूल गए होंगे.

देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने इंडिगो एयरलाइन्स की इमरजेंसी लैंडिग की पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में कुछ तकनीकी खऱाबी आई, जिसके बाद विमान को वापस इंदौर पर लैंड कराना पड़ा.

ये भी पढ़ें-Court Verdict: एक ही परिवार के 12 हत्यारोपियों को उम्रकैद, अदालत ने सुनाया सख्त फैसला, जमीन विवाद में हुई थी हत्या

टेक ऑफ के बाद आई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी

हवाई अड्डे के निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था. बड़ी बात यह थी कि टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही खराबी का पता चल गया.

मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था हवाई जहाज

निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-House Under PMAY: स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला PM आवास स्कीम का घर, दर-दर भटकने को मजूबर हुई विधवा

हवाई अड्डे के निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिग की शिकार हुई इंडिया एयरलाइन्स की उड़ान संख्या 6ई-7295 में कुल 51 यात्री सवार थे. उन्होंने विमान में आई तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की ‘आपात लैंडिंग' नहीं हुई.

इंग्लैंड जा रही एयर इंडिया की विमान टेक ऑफ के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी

उल्लेखनीय है जून महीने की 12 तारीख को एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान के तुरंत बाद दुर्घटना की शिकार हो गई थी. इस भीषण दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की भयानक मौत हो गई थी. दुर्घटना की शिकार हुई विमान अहमदाबाद से इंग्लैंड जा रही थी, जिसमें कई पैसेंजर विदेशी भी थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-e-Attendance Scam: 100 फीसदी ई-अटेंडेंस वाले MP के विदिशा जिले में बड़ा डिजिटल घोटाला, फर्जी हाजिरी लगाकर सैलरी उठाने वाले तीन शिक्षक बर्खास्त