Alvish Yadav Chhatisgarh Visist: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में नवरात्रि (Navratri) के अवसर पर शनिवार को अम्बिकापुर (Ambikapur) के एक होटल में गरबा (Garba) कार्यक्रम में पहुंचे youtuber और गायक सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव को हिंदू संगठनों के युवाओं का जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. हिंदू संगठनों के युवाओं का आरोप है कि होटल संचालक की ओर से इस पवित्र त्यौहार में अश्लीलता फैलाया जा रहा है, जिसका वे विरोध रहे हैं.
इस दौरान होटल में पहुंचे एल्विश यादव को विरोध के कारण बाहर से ही लोटना पड़ा. होटल के बाहर हिंदू संगठनों के युवाओं की ओर से जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें वापस होटल में नहीं लौटने को कहा गया. इस मौके पर होटल के अंदर और बाहर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे, जो आक्रोशित युवाओं को शांत कराते नजर आए.
कार्यक्रम रद्द कर भागे एल्विश
दरअसल, नवरात्रि के अवसर पर अंबिकापुर के ओरिचिल पर्पल होटल में 27 सितंबर को गरबा के दौरान एल्विश यादव और 28 सितम्बर को अंजलि अरोड़ा का कार्य तय था, जिसको लेकर अम्बिकापुर के हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. शाम तकरीबन 5.30 बजे youtuber और गायक सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव जैसे ही होटल पहुंचे, तो पहले से खड़े हिंदू संगठनों के युवाओं की ओर से नारेबाजी करते हुए उनके वाहन के सामने आ गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से युवाओं को रोकने का भी प्रयास किया गया, लेकिन विवाद बढ़ता देख मौके से एल्विश यादव का काफिला होटल के बाहर से ही निकल गया.
घंटों होटल के बाहर खड़े रहे हिन्दू संगठन के युवा
हिंदू संगठन के युवाओं के विरोध के कारण जहां एक ओर एल्विश यादव को होटल के बाहर से ही लौटना पड़ा. वहीं, घंटों हिंदू संगठनों के युवा होटल के बाहर डटे रहे. इस दौरान होटल संचालक के की ओर से संगठन के युवाओं से बार-बार अनुरोध करते नजर आए कि कार्यक्रम होने दें, क्योंकि एल्विश यादव के कार्यक्रम का हजारों टिकट की बुकिंग हो चुकी है. इसके बावजूद हिंदू संगठनों के युवा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. ये जानकारी अंबिकापुर सीएसपी राहुल बंसल ने दी.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर! CBI ने दो फरार आरोपी अधिरकारियों में से एक को किया गिरफ्तार
22 लाख रुपये में आए थे एल्विश यादव
इस संबंध में होटल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि एल्विश यादव के कार्यक्रम के लिए 22 लाख रुपये का फीस भुगतान किया गया है. ऐसे में कार्यक्रम नहीं होने से होटल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Shitala Mata Market में बढ़ते सांप्रदायिकता के बीच इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह, पुलिस ने रास्ते में ही रोका