Elephant Movement: खड़ी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, रिहायशी इलाकों में नजर आया हाथियों का मूवमेंट

Shahdol News in Hindi: शहडोल जिले के पश्चिम ब्यौहारी रेंज में हाथियों की मूवमेंट बढ़ गई है. वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की है. जानकारी के अनुसार, हाथी फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहडोल में हाथियों की मूवमेंट बढ़ी

Elephant Movement in Farms: गर्मी के मौसम के दस्तक के साथ ही वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में मूवमेंट बढ़ जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के ब्यौहारी रेंज में दर्जन भर से अधिक हाथियों का मूवमेंट कुछ दिनों से बना हुआ है. इसके कारण ग्रामीणों में दहशत है. हाथी खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसको लेकर किसानों की शिकायत के बाद वन विभाग एक्टिव हुआ है और हाथियों के मूवमेंट को ट्रैक कर रहा है.

मुनियादी कर लोगों को दी जा रही जानकारी और किया जा रहा अलर्ट

क्या है पूरा मामला?

शहडोल उत्तर वन मण्डल के पश्चिम ब्यौहारी रेंज के अलग-अलग इलाकों में 19 हाथियों के झुंड का मूवमेंट बना हुआ है. हाथी खेतों में गेहूं की खड़ी फसल को भी बर्बाद कर रहें हैं. बताया जा रहा है कि करीब 19 से ज्यादा हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. रात होते ही हाथी खेतों की ओर अपना रुख कर देते हैं और किसानों के खेतों की खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी पर हमला नहीं किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- फिर बदले गए रायपुर निगम के नेता प्रतिपक्ष, 10 नगर निगमों के लिए भी लिस्ट जारी 

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

हाथियों के मूवमेंट से ग्रामीण डर के साये में जीवन जीने को मजबूर हैं. हालांकि, वन विभाग की एक टीम हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. जिस दिशा में हाथी जाते हैं, उस क्षेत्र में विभाग मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Kondagaon Bus Stand: हाईकोर्ट से फटकार के बाद कोंडागांव बस स्टैंड अब हुआ चालू, जानें-क्या है पूरा मामला?

Advertisement