घर से लेकर फसलों तक... सब कुछ किया तहस-नहस, शहडोल में उत्पात मचा रहा छत्तीसगढ़ से आया हाथी

वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में दिन-रात अनाउंसमेंट कर आसपास के गांव के लोगों को सूचित कर रहे हैं और हाथी के मूवमेंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लोगों को पक्के मकान की छतों पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहडोल में उत्पात मचा रहा छत्तीसगढ़ से आया हाथी

Elephant in Shahdol: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के दक्षिण वन मंडल में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से आया एक हाथी उत्पात मचा रहा है. रविवार को हाथी ने खन्नौदी वन रेंज के सलदा गांव में एक कच्चे घर को तहस नहस कर दिया. फिलहाल हाथी का मूवमेंट जंगल के अंदर चूंदी नदी के आसपास बना हुआ है. इसके पहले हाथी ग्रामीणों की फसलों और खेत में बने झोपड़ी और मचान को नुकसान पहुंचाते हुए जंगल की ओर चला गया था.

लोगों से घरों की छतों पर रहने की अपील

वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में दिन-रात अनाउंसमेंट कर आसपास के गांव के लोगों को सूचित कर रहे हैं और हाथी के मूवमेंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लोगों को पक्के मकान की छतों पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. साथ ही चरवाहों को भी सूचित किया जा रहा है कि जंगलों में मवेशियों को लेकर ना जाएं.

Advertisement

भोपाल तक भेजी गई जानकारी

इलाके में हाथी का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. हाथी ने कई खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है और दस दिन पहले केशवाही रेंज के बरगवां गांव में एक युवक को कुचल दिया था. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी के मूवमेंट की जानकारी भोपाल तक पहुंचाई गई है. हाथी की गतिविधियों पर वन अमला लगातार नजर बनाए हुए है.

Advertisement