Electoral Bond: 'मुखौटा कंपनियां कहां से दे रही करोड़ों का चंदा', दिग्विजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला

Electoral Bond: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुखौटा कंपनियां पैसा दे रही हैं. जिन फर्जी कंपनियों का न कोई कारोबार है न मुनाफा, वे हजारों करोड़ का चंदा कैसे दे रही हैं? इससे प्रधानमंत्री बेनकाब हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कांग्रेस (Congress) नेता के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने चुनावी चंदे (Electoral Bond) को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इस योजना पर हैरानी जताते हुए कहा कि कॉरपोरेट कंपनियां चुनावी बॉण्ड योजना से गायब हैं, जबकि मुख्य दानदाता 'मुखौटा कंपनियां' हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन फर्जी कंपनियों का न कोई कारोबार है न मुनाफा, वो हजारों करोड़ का चंदा कैसे दे रही हैं? इससे प्रधानमंत्री बेनकाब हो गए हैं.

पीएम मोदी बेनकाब हो गए

दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ने सभी फर्जी कंपनियों को बंद करने के लिए मजबूर किया है.'

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'यह आश्चर्य की बात है कि इन कंपनियों ने चुनाव के लिए पैसा नहीं दिया. मुखौटा कंपनियां पैसा दे रही हैं. जिन फर्जी कंपनियों का न कोई कारोबार है न मुनाफा, वे हजारों करोड़ का चंदा कैसे दे रही हैं? इससे प्रधानमंत्री बेनकाब हो गए हैं.'

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'सोरेन ने केंद्र द्वारा दुरुपयोग की जा रही जांच एजेंसियों के सामने झुकने के बजाय जेल जाना पसंद किया.'

EVM के माध्यम से चुराए जा रहे हैं वोट

आगामी चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, 'ईवीएम के माध्यम से वोट चुराए जा रहे हैं और दावा किया कि वह इसके खिलाफ लड़ रहे हैं.'

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण पर असंतोष व्यक्त करने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के पार्टी छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'और भी नेता पार्टी छोड़ देंगे.उन्होंने कांग्रेस छोड़ने वालों को 'फूल (कमल) छाप कांग्रेस' कहा.'

कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की बहुतायत है: दिग्विजय सिंह

केंद्र द्वारा हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) लागू किये जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए कानून पहले से ही मौजूद थे तो क्या कारण था कि भाजपा सरकार को नियम बनाने में पांच वर्ष लग गए.'

Advertisement

उन्होंने भाजपा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि कांग्रेस को आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. सिंह ने कहा, 'कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की बहुतायत है और उम्मीदवारों का चयन करना मुश्किल हो रहा है.'

ये भी पढ़े: "पचास हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने को हैं तैयार", कांग्रेस की स्थिति को लेकर बोले CM मोहन यादव

Advertisement
Topics mentioned in this article