MP के मऊगंज-मैहर-पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता, जानें कब इन जिलों का हुआ गठन

Election Commission: मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के नए जिले के रूप में मान्यता दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

EC Recognized Mauganj, Maihar and Pandhurna: मध्य प्रदेश के तीन नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है. ये तीनों जिला साल 2023 में बनाए गए थे. मान्यता मिलने के बाद आयोग की लिस्ट में 55 जिले शामिल हो गए हैं. साथ ही आयोग ने उन जिलों के कलेक्टरों को भी अपीलीय अधिकारी से मुक्त कर दिया है जिन जिलों की सीमा से अलग कर ये नए जिले बने थे.

मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिले को EC ने दी मान्यता 

मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है. अब इन जिलों के कलेक्टर अपने जिला क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी के रूप में काम कर सकेंगे. साथ ही आयोग ने उन जिलों के कलेक्टरों को भी अपीलीय अधिकारी से मुक्त कर दिया है जिन जिलों की सीमा से अलग कर ये नए जिले बने थे.

साल 2023 में मऊगंज को रीवा से, पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से और मैहर को सतना जिला से अलग कर बनाया गया था. 

इन जिलों के होंगे अपीलीय अधिकारी

मऊगंज के कलेक्टर को मऊगंज और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं पांढुर्णा कलेक्टर पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपीलीय अधिकारी अधिकारी होंगे, जबकि मैहर कलेक्टर को अमरपाटन और मैहर विधानसभा सीट के लिए अपीलीय अधिकारी बनाया गया है.

कब अस्तित्व में आया था मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिला

मऊगंज जिला- मऊगंज मध्य प्रदेश राज्य का 53वां जिला है और ये 15 अगस्त 2023 को रीवा से अलग होकर अस्तित्व में आया था. मऊगंज रीवा संभाग का 5वां जिला है और इसका क्षेत्रफल 1866.88 वर्ग किलोमीटर है. 

Advertisement

पांढुर्णा जिला- पांढुर्णा प्रदेश का 54वां जिला है और ये साल 2023 में छिंदवाड़ा से अलग होकर नया जिला बना था. बता दें कि ये जबलपुर संभाग का 9वां जिला हैं. पांढुर्णा का क्षेत्रफल 1522.22 वर्ग किलोमीटर है. 

मैहर जिला- मैहर एमपी का 55वां और रीवा संभाग का 6वां जिला है. इसे 2023 में सतना जिले से अलग कर नया जिला बनाया गया. मैहर का क्षेत्रफल 2722.79 वर्ग किलोमीटर है. 

Advertisement

यहां देखें मध्य प्रदेश के 55 जिलों का नाम

भोपाल, ग्वालियर, आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, गुना, हरदा, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, होशंगाबाद, मंदसौर, मुरैना, नागदा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाहजापुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, श्योपुर, मैहर, मऊगंज, पांढुर्णा

ये भी पढ़ेMP के इस जिले में हैं सबसे कम पढ़े-लिखे लोग ! कहलाता है भारत का कम साक्षर जिला, विकास से नहीं है दूर-दूर का नाता

Advertisement

Topics mentioned in this article