MP By Polls: श्योपुर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत को आयोग ने बताया तथ्यहीन, कुल इतनी शिकायतों का किया गया निराकरण

Sheopur Collector Complain: विजयपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के पास श्योपुर कलेक्टर के खिलाफ भी शिकायत पहुंची थी. इसपर जांच करने के बाद आयोग ने इस शिकायत को तथ्यहीन बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची कई सारी शिकायतें

Vijaypur and Budhni by Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP Assembly by Elections) को लेकर राजनीति तेज है. आए दिन इन सीटों से चुनाव आयोग (Election Commission) के पास शिकायतें पहुंच रही है. इसी बीच, श्योपुर कलेक्टर (Sheopur Collector) के ट्रांसफर के खिलाफ भी आयोग में शिकायत की गई थी. इस मामले में जांच के बाद आयोग ने इस मामले को पूरी तरह से तथ्यहीन करार करते हुए मामले का निवारण कर दिया. जानकारी के अनुसार, आयोग के पास दोनों विधानसभा सीटों (Vidhan Sabha Seats) से कुल 38 शिकायतें पहुंची हैं.

श्योपुर कलेक्टर का ये था मामला

कलेक्टर श्योपुर किशोर कुमार कन्याल के ट्रांसफर के खिलाफ की गई शिकायत में यह पाया गया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी. जबकि, किशोर कन्याल का ट्रांसफर 10 अक्टूबर को किया गया था. निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के नोटिफिकेशन की तारीख भी 29 अक्टूबर से शुरू होने से उनका ट्रांसफर प्रतिबंधित अवधि के पहले ही होना पाया गया. इस आधार पर आयोग ने शिकायत को तथ्यहीन करार दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाने के ऐलान पर कांग्रेस को एतराज, चुनाव आयोग से की शिकायत

Advertisement

आयोग के पास पहुंची इतनी शिकायतें

उपचुनाव के मतदान से पहले विजयपुर और बुधनी से चुनाव आयोग के पास कुल 38 शिकायतें पहुंची हैं. इनमें से 32 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है, जबकि 6 की जांच अभी भी जारी है. अगर दोनों सीटों की अलग बात करें, तो विजयपुर से 26 और बुदनी से 12 शिकायतें आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को मिली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- महिलाओं का देश में सबसे ज्यादा पैसा देगा मध्य प्रदेश, जानिए सीएम ने कितनी राशि का किया ऐलान?