बड़े भाई ने छोटे की दी सुपारी, थार से पहुंचे किलर्स ने मारी टक्कर और फिर... करोड़ों की प्रॉपर्टी का है विवाद

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी. यह घटना खरगोन जिले के बलवाडा थाना क्षेत्र के काटकूट गांव की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भाई ने भाई की हत्या की ही सुपारी दे दी. उसने किलर्स को भाई की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की रकम दी थी. हालांकि, सुपारी किलर अपने काम में कामयाब नहीं हो पाए. मामला खरगोन जिले के बलवाडा थाना क्षेत्र के काटकूट गांव का है

इंदौर से थार से पहुंचे सुपारी किलर बदमाशों ने बाइक सवार संदीप शर्मा को टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया था, लेकिन संदीप बच गए. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से बलवाडा पुलिस ने थार कार में सवार 6 लोगों को दबोच लिया. वहीं, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

एसपी रविन्द्र वर्मा ने बताया कि इंदौर के सुपारी किलर थार से खरगोन आए थे. उन्होंने संदीप शर्मा का जान से मारने का प्रयास किया और वह इस हत्या को एक्सीडेंट दिखाना चाहते थे. इंदौर के किसी व्यक्ति ने सुपारी देकर फरियादी की हत्या करने लोगों को भेजा था और घटना को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास था. संदीप की सूचना पर बलवाडा पुलिस ने थार जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि संदीप शर्मा के बड़े भाई डॉ दीपक शर्मा इंदौर में रहते हैं. दोनों भाई में करोड़ों रुपये की पैतृक जमीन को लेकर विवाद है. छोटा भाई पैतृक 19 बीघा जमीन अपने नाम नहीं करा ले, इसलिए डॉक्टर भाई ने अपने छोटे भाई संदीप की सुपारी देकर एक्सीडेंट बताकर हत्या कराने का प्रयास किया था. बलवाडा पुलिस ने सभी बदमाश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दुर्गा पंडाल बना जंग का अखाड़ा, भंडारे के समय जमकर चले लाठी-डंडे, निकल आईं तलवारें, जानें पूरा मामला