शहडोल में दिखने लगा CM मोहन यादव के दौरे का असर, कलेक्टर ने किया जिला जेल का निरीक्षण

शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने शहडोल जिला जेल में बंद कैदियों को दी जा रहीं विधिक सेवाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कैदियों को बताया कि आपके घर परिवार में किसी भी प्रकार की समस्याएं हों तो विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या बता सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शहडोल में दिखने लगा CM मोहन यादव के दौरे का असर

CM Mohan Yadav in Shahdol: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के शहडोल (Shahdol) जिले के दौरे का असर प्रशासन पर दिखाई देने लगा है. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री (MP CM) ने जेलों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए थे. रविवार को कलेक्टर वंदना वैद्य ने शहडोल जिला जेल का निरीक्षण किया.

13 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल आए थे. कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को जेलों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश का असर अब फील्ड में दिखाई पड़ने लगा है.

यह भी पढ़ें : MP के इस जिले में 1 फरवरी से सिंगल यूज प्लास्टिक हो जाएगी बैन, लिया स्वच्छता का संकल्प

विधिक सेवा प्राधिकरण में बताएं समस्याएं

शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने शहडोल जिला जेल में बंद कैदियों को दी जा रहीं विधिक सेवाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कैदियों को बताया कि आपके घर परिवार में किसी भी प्रकार की समस्याएं हों तो विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या बता सकते हैं. इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जनता देख रही है, जल्द जवाब देगी... राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

महिला कैदियों के बच्चों को दिए कपड़े और फल

उन्होंने जेल में बंद कैदियों को मकर संक्रांति के पर्व पर लड्डू वितरित किए. कलेक्टर ने महिला कैदियों से भी बात की और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों को फल एवं कपड़े भी वितरित किए.

Advertisement