Model School: एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में MP का सम्मान, इस मॉडल स्कूल को पहला स्थान

Education World India School Rankings: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर ने लगातार 3 वर्ष शासकीय क्षेत्र के विद्यालयों की कैटेगरी में अपना स्थान बनाया है. यह स्कूल प्रदेश का एकमात्र स्कूल बन गया है, जिसने शिक्षा की गुणवत्ता के आधारपर अपना स्थान बनाया है. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्र सरकार के वित्तीय सलाहकार श्री विनय प्रताप सिंह ने मॉडल स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा को गुरूवार को पुरस्कृत किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Model School: एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में MP का सम्मान, इस मॉडल स्कूल को पहला स्थान

Education World India School Rankings: एजुकेशन वर्ल्ड शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए पोर्टल है, जो हर साल विश्व स्तरीय स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है. भोपाल के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, टीटी नगर (Model Higher Secondary School, TT Nagar) ने एजुकेशन वर्ल्ड संस्था की ओर से जारी सरकारी स्कूलों के रैंकिंग (Education World India School Rankings) में वर्ष 2025-26 में पहला स्थान प्राप्त किया है. मॉडल स्कूल को यह सम्मान स्टूडियो क्लास, इन्फ्रास्ट्रक्चर और साइकोलॉजी और अन्य विशेषताओं के कारण मिला है.

ऐसे होती है मार्किंग?

इस रैंकिंग में मॉडल स्कूल ने पिछले परीक्षा परिणाम, सांस्कृतिक गतिविधियों, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की उपलब्धता उनका आउटपुट, मेंटल और इमोशनल वैलबीइंग सेवाओं, खेल, अकादमिक गतिविधियों एवं अन्य आधारों पर की गई है. इन सभी क्षेत्रों में पूरे भारत से विद्यालय चयनित किए जाते हैं एवं उनके आधार पर निर्धारित मानकों में से अंक दिए जाते हैं स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर मार्किंग की जाती है.

हैट्रिक लगाकर बनाया कीर्तिमान

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर ने लगातार 3 वर्ष शासकीय क्षेत्र के विद्यालयों की कैटेगरी में अपना स्थान बनाया है. यह स्कूल प्रदेश का एकमात्र स्कूल बन गया है, जिसने शिक्षा की गुणवत्ता के आधारपर अपना स्थान बनाया है. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्र सरकार के वित्तीय सलाहकार श्री विनय प्रताप सिंह ने मॉडल स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा को गुरूवार को पुरस्कृत किया गया.

मॉडल स्कूल में स्टूडियो क्लास शुरू की गई. इससे अन्य स्कूल वर्चुअली जुड़कर मॉडल स्कूल में जो लैक्चर होते हैं, उनका वे लाभ उठा रहे हैं. स्कूल में बनाई गई साइकालॉजी लैब में बच्चों का समय-समय पर टेस्ट होता है, इससे पता चलता है कि बच्चा पढ़ाई के बोझ के कारण किसी प्रकार के तनाव में तो नहीं है. मॉडल स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि यह गौरव सभी सरकारी स्कूलों के लिये है. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिये माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अधिकारियों और विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भलाई के लिये और भी नवाचार किये जाते रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के बाग प्रिंट ने विश्व के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में बिखेरी अपनी चमक; जानिए क्यों खास है ये छपाई कला

यह भी पढ़ें : NDTV World Summit 2025: भारत ला रहा है सर्वम AI; क्या Grok और Gemini का इस्‍तेमाल करते हैं रेल मंत्री? जानिए

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के दो पत्रकार हिरासत में; कांग्रेस नेता ने की आलोचना, फर्जी खबर छापने के लगे हैं आरोप

यह भी पढ़ें : Fertilizers Crisis: अन्नदाताओं को बड़ी राहत, NDTV की खबर के बाद अब बिना ई टोकन के मिलेगी खाद

Advertisement