भोपाल के बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के ठिकानों पर ED की Raid, इन मामलों में मिली थी शिकायत

CA BC Jain Raid: भोपाल के जाने-माने सीए बीसी जैन के ठिकानों पर ED ने बुधवार की सुबह छापा मारा. इनके खिलाफ कई दिनों से लगातार मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर शिकायत सामने आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ED ने भापोल के सीए बीसी जैन के कई ठिकानों पर मारा छापा

Bhopal CA Raid: भोपाल के बड़े और जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन (CA BC Jain) के अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार की सुबह 6 बजे छापा मारा. ईडी की टीम ने उनके अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया. सीए के खिलाफ कई दिनों से ईडी को बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) करने की शिकायत मिल रही थी.

इन मामलों में सामने आई थी शिकायत

सीए बीसी जैन के खिलाफ कई दिनों से बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग करने और काले धन को सफेद करने की शिकायत हो रही थी. इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें :- MP High Court: 292 याचिकाकर्ताओं को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने इस पद पर नियुक्ति के लिए किया रास्ता साफ

अन्य साथियों के ठिकानों पर भी रेड 

भोपाल में सीए बीसी जैन के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है. इसके अलावा, सीए के अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापे मारे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Cyber Police Station: सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश, मध्य प्रदेश के हर जिले में बनेगा साइबर थाना

Topics mentioned in this article