Ratlam News: 20 हजार की रिश्वत ले रहा था सरपंच, आर्थिक अपराध शाखा ने रंगेहाथ पकड़ा

Ratlam News: आर्थिक अपराध शाखा ने एक सरपंच को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया. आरोपी 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam News: रतलाम जिले में उज्जैन की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने शुक्रवार को एक सरपंच को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत लेने और गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है. आरोपी की पहचान जितेंद्र पाटीदार के रूप में हुई है, जो पिपलौदा जिले की ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा का सरपंच है.

जानकारी के अनुसार, पिपलौदा जिले की ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा के सरपंच जितेंद्र पाटीदार को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा. लोकायुक्त ने प्लान के तहत जावरा बस स्टैंड चौपाटी पर रिश्वत के रुपये लेते सरपंच को पकड़ा।

ये है पूरा मामला

ईओडब्ल्यू डीएसपी अमित कुमार भट्टी ने बताया कि रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू (23) पिता अंबराम मुनिया ने 21 जनवरी को आवेदन दिया था. बताया कि वह रतलाम में हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में मैनेजर है. उनकी कंपनी को जावरा में एक जमीन के विकास के लिए 200 ट्रक मुर्रम की आवश्यकता थी.

मुर्रम की खुदाई के लिए ग्राम हरियाखेड़ा के सरपंच जितेंद्र पाटीदार (27) से संपर्क किया. सरपंच ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए प्रति ट्रक 200 रुपये के हिसाब से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. शिकायत की तस्दीक के बाद योजना के मुताबिक गुरुवार दोपहर कार्रवाई की.

Advertisement

पहले से मौजूद थी टीम

इसी बीच पिंटू आरोपी सरपंच को पहली किश्त के 20 हजार रुपये देने जावरा बस स्टैंड पर पहुंचा था. आर्थिक अपराध शाखा की एक टीम को रिश्वत लेने की जानकारी पहले ही मिल गई थी. इसलिए टीम मौके पर पहले से मौजूद थी. वहां रिश्वत लेने के दौरान टीम ने जितेंद्र सरपंच को गिरफ्तार कर लिया.

सरपंच को मुचलके पर छोड़ा

वहीं, आर्थिक अपराध शाखा ने भ्रष्ट सरपंच को मुचलके पर छोड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पहली बार है कि जिले में कोई सरपंच आर्थिक अपराध की टीम के हत्थे चढ़ा है, जबकि लोकायुक्त पुलिस हर बार इस कार्रवाई को अंजाम देती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नहीं हुई सुनवाई तो कलेक्टर ऑफिस में चिपका दिया तहसीलदार का फोटो, शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस के पास

Topics mentioned in this article