Drunken Teacher: सरकारी स्कूल में शराबी शिक्षक का आतंक, नशे में पहुंचा था बच्चों को पढ़ाने तो प्राचार्य ने लिया ऐसा एक्शन

Drunken Teacher News: लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को संकुल प्राचार्य आरके चंद्रोल और नायब तहसीलदार सरसी अचानक कक्षा में पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षक को नशे की हालत में पाया. मौके पर ही शिक्षक को स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Drunken Teacher Teaching in The School:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी जिले के मेहदवानी जनपद के सरसी गांव से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक जानू राम धुर्वे रोजाना शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आता था और मदहोशी की हालत में ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को पढ़ाने का काम करता था.

संकुल प्राचार्य ने रंगे हाथ पकड़ा

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को संकुल प्राचार्य आरके चंद्रोल और नायब तहसीलदार सरसी अचानक कक्षा में पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षक को नशे की हालत में पाया. मौके पर ही शिक्षक को स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

शराबी शिक्षक को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शिक्षक का मेडिकल जांच कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबी शिक्षक के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी. ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें-  Chhindwara Cough Syrup Case: डिप्टी CM ने छिंदवाड़ा के CMHO व सिविल सर्जन को पद से हटाया

Advertisement

जिले में शराबी शिक्षकों की भरमार

मेहदवानी इलाके में यह कोई पहला मामला नहीं है. क्षेत्र के कई स्कूलों में ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से शराबी शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं. पिछले वर्ष भी शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षकों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, जिसमें न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिला शिक्षकों का नाम भी शराबी शिक्षकों के रूप में सामने आया था. 

यह भी पढ़ें- OBC Reservation: 27 फीसदी आरक्षण पर फिर टली सुप्रीम सुनवाई; कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

Advertisement