Dewas News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में कानून-व्यवस्था को रौंदने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, टोंकखुर्द थाने में पदस्थ नगर सैनिक राम प्रसाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर देर रात एक ढाबा संचालक पर दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देता नजर आया.
वीडियो में नगर सैनिक का रवैया इतना खतरनाक है कि वह खुद को किसी भी कानून से ऊपर बताते हुए कहता दिख रहा है कि “मेरे नाम से पूरी देवास कांपती है. चाहे नौकरी आज जाए या कल, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. यही नहीं, इस नगर सैनिक ने नशे में खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का भांजा बताते हुए उन्हें “मामा” कहकर संबोधित कर दिखा. नशे में धुत ये नगर सैनिक धमकी भरे लहजे में कहता दिखा कि “मुख्यमंत्री मेरा मामा है. मैं पंवासा का रहने वाला हूं, जो कर सकता है कर ले.
मामला यहीं नहीं रुका, वीडियो में नगर सैनिक टोंककला के गौतम सिंह राजपूत को मौके पर बुलाने की धमकी देने लगा.दरअसल, यह नगर सैनिक ढाबे पर मौजूद एक युवक से बहस कर रहा था. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह किस तरह उसे धमकाने की बात कर रहा है, जिससे मामला और गरमा गया.
यह भी पढ़ें- यहां 'सोने की बिस्किट' दिखाकर चल रहा है ठगी का धंधा, ठग ऐसे लगा रहे थे '10 लाख रुपये का चूना'
ढाबा संचालक और वहां मौजूद युवक ने नगर सैनिक की दबंगई की शिकायत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोग कह रहे हैं कि नशे में वर्दी का ऐसा दुरुपयोग पुलिस की साख को चोट पहुंचाता है. लिहाजा, इस मामले में सख्त विभागीय एक्शन की मांग उठने लगी है.
यह भी पढ़ें- India vs South Africa ODI: रांची से रायपुर तक किंग कोहली ही हैं क्रिकेट के राजकुमार, रायपुर में ऐसे हुआ स्वागत