नशे में धुत हेडमास्टर पहुंचा स्कूल, ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिख पाया अपने जिले 'सिंगरौली' तक का नाम

हेडमास्टर के नशे में होने का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शराब पीकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर

Madhya Pradesh News: जब शिक्षक ही ऐसा होगा तो छात्रों का भविष्य कैसा होगा. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सरकारी स्कूल का शराबी हेडमास्टर, नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. नशे में धुत ये मास्टर ब्लैकबोर्ड सिंगरौली और कलेक्टर भी नहीं लिख पाया. बताइए एक शिक्षक अपनी राज भाषा हिंदी में कलेक्टर और अपने जिले का नाम ही नहीं लिख पाया. सोचिए ये छात्रों को किस तरह की शिक्षा देता होगा.

शिक्षा विभाग कर रहा है कार्रवाई की बात

प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है. हेडमास्टर के नशे में होने का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

ये भी पढ़ें World Cancer Day Special: पहले TB, फिर HIV, इसके बाद कैंसर की मानसिक पीड़ा से गुजरे, फिर भी जी रहे हैं आनंदमयी जिंदगी

Advertisement

ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

दरअसल, ये वीडियो जिले के सरई तहसील के पसिहवा टोला गांव के सरकारी स्कूल का है. स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था. शनिवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. हेडमास्टर रामसुंदर से गांव के कुछ लोगों ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी से सिंगरौली व कलेक्टर लिखने को कहा तो शराबी हेडमास्टर ने ऐसा लिख दिया कि अब हर जगह ये चर्चा का विषय बन गया है. हेडमास्टर साहब हिंदी में सिंगरौली व कलेक्टर नही लिख पाए, इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें Summer Lips Hacks : गर्मियों के लिए ये लिपस्टिक हैक्स हैं आपके काम की, जानिए- इससे जुड़ी ब्यूटिशियन की टिप्स

Advertisement
Topics mentioned in this article