Drug Trafficking : हाई प्रोफाइल पार्टियों से था लेडी डॉन का कनेक्शन, राजस्थान से इंदौर लाते थे ड्रग्स, ऐसे हुआ खुलासा

MP Crime News : इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. सस्पेंड जेल प्रहरी सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए करीब तीन लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Drug Trafficking Case : मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को बड़ा एक्शन लिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गई. आरोपियों में एक जेल प्रहरी और एक महिला शामिल है. दोनों आरोपी ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए .क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. जहां एक आरोपी श्रुति निषाद इवेंट कंपनी में थी तो वही दीपक यादव सस्पेंड हुए जेल प्रहरी है. 

लेडी डॉन के नाम से जाना जाता था

गिरफ्त में आए इन दोनों ही आरोपियों से क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. महिला श्रुति को लेडी डॉन के नाम से जाना जाता था और कई हाई प्रोफाइल पार्टियों मे ड्रग्स सप्लाई करती थी. उस पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और मारपीट का केस है, जानकारी के अनुसार श्रुति खुद नशे की आदि थी. 

पत्नी से विवाद के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया था

 जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए. महिला आरोपी श्रुति निषाद को इवेंट कंपनी से जोड़ा गया था, जबकि जेल प्रहरी दीपक यादव अलीराजपुर जेल में पदस्थ था, लेकिन पत्नी से विवाद के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया था. दीपक यादव टोल बेरियर पर अपनी वर्दी का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स की तस्करी करता था और उसे राजस्थान से लाकर इंदौर में बेचता था. 

ये भी पढ़ें- बजट 2025 के लिए ग्रामीण विकास और कृषि को लेकर शिवराज सिंह की खास बैठक, सभी राज्य के मंत्रियों से मांगा सुझाव 

ये भी पढ़ें- एक साथ दुनिया छोड़ चले पति-पत्नी, सबकी आंखे हुईं नम, लोगों ने कहा- अमर प्रेम कथा