महिला के पेट में था 9 किलो का ट्यूमर, पेट दर्द और यूरिन की थी प्रॉब्लम, ऑपरेशन से बची जान

रीवा में एक महिला के पेट में 9 किलो का ट्यूमर था. वो अक्सर पेट दर्द और यूरिन की प्रॉब्लम से अक्सर जूझती रहती थी, लेकिन जैसे ही इलाज के लिए वो अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टर्स की टीम ने बड़ी ही सावधानी से ऑपरेशन को अंजाम दिया.  ट्यूमर को बाहर निकाला. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रीवा में डॉक्टर्स की टीम ने महिला के पेट से निकाला 9 किलो का ट्यूमर, बचाई पीड़िता की जान.

9 KgTumor found in woman stomach :  मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला के पेट से लगभग 9 किलो का ट्यूमर निकाला गया. महिला पूरी तरीके से स्वस्थ है. एक निजी नर्सिंग होम में महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अखिलेश पटेल और पूजा गंगवार की टीम ने ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को पूरी तरीके से निकाल कर बाहर किया. डॉक्टर अखिलेश पटेल का कहना था, ट्यूमर ऑपरेशन के बाद भी फैलता है, हमने जहां-जहां भी आशंका थी, इस वजह से ट्यूमर फैल सकता है. पूरी तरीके से उस पोर्शन को निकाल दिया है. 

रीवा में एक बार फिर से मेडिकल साइंस को लेकर बड़ा ऑपरेशन किया गया, जिसमें महिला के पेट से लगभग 9 किलो का ट्यूमर निकाला गया. ट्यूमर निकालने के बाद महिला पूरी तरह से ठीक है. 

दर्द से कराहती रहती थी पीड़िता

ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर की टीम की माने तो, महिला रेनू साकेत को लंबे समय से पेट दर्द और यूरिन की प्रॉब्लम थी. महिला के पेट में हमेशा दर्द बना रहता था, और उसको जल्दी-जल्दी यूरिन करने जाना पड़ता था. जिसके चलते महिला रेनू साकेत लंबे समय से परेशान थी. अंततः महिला इलाज के लिए अपने गांव से रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंची. जहां जांच के बाद महिला को एडमिट करने के लिए कहा गया, लेकिन महिला प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गई, जहां महिला का ऑपरेशन किया गया. महिला रेनू साकेत पूरी तरीके से स्वस्थ है.

Advertisement

महिला की बच्चेदानी भी निकाल दी गई

महिला के पेट में लगभग 9 किलो का ट्यूमर डॉक्टरो ने निकाला है. महिला की बच्चेदानी भी निकाल दी गई है. आसपास उस पोर्शन को भी निकाल दिया गया, जिसकी वजह से कैंसर दोबारा हो सकता है. ऑपरेशन करने वाली टीम साफ तौर से कह रही है, हमने हर उस अंग को निकाल दिया. जिससे ट्यूमर फैलता है. महिला रेनू साकेत पूरी तरीके से ठीक हो जाएगी. उसे दोबारा ट्यूमर नहीं होगा.

Advertisement

महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स ने जानें क्या कहा..

डॉक्टरों की टीम ने एक सामाजिक सवाल भी उठाया, उनका कहना था, आमतौर पर इस इलाके में परिवार के लोग महिलाओं के स्वास्थ्य पर उसे तरीके से ध्यान नहीं देते हैं, जिस तरीके से उनको देना चाहिए. उदाहरण देते हुए उन्होंने इसी महिला का जिक्र किया, और कहा लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत से परेशान होने के बाद भी, महिला को जल्दी अस्पताल नहीं ले जाया गया. जिसकी वजह से महिला के पेट में ट्यूमर बढ़ता हुआ 9 किलो तक का हो गया. अच्छी बात यह है कि महिला पूरी तरीके से ठीक है. हमने महिला के पति डॉक्टरों की टीम से बात की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सड़क का घटिया निर्माण, डिप्टी सीएम ने ब्रिज पर लगाई अधिकारियों की क्लास, जांच के भी आदेश

ये भी पढ़ें- CG Top 10 News: रायपुर में गिरी छत, 2 की मौत, 43 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें

Topics mentioned in this article