निवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सतेंद्र कौरव पर सोमवार दोपहर को नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. अस्पताल के कर्मचारी और मरीज देखते रह गए, लेकिन किसी ने समय रहते रोक नहीं पाया. अस्पताल के कक्ष नंबर 13 में बैठे डॉक्टर के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उनका मोबाइल भी लूट लिया. इस घटना ने अस्पताल और नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर और सर-मुंह पर चोटें आई हैं. घायल डॉक्टर ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टर सतेंद्र कौरव अपने कक्ष नंबर 13 में मरीजों के न होने के कारण बैठे थे. 3 आरोपी कमरे में घुसकर गए और गेट बंद कर दिया. फिर मारपीट करने लगे और हमला करने के बाद भाग गए. डॉक्टर ने आरोपियों के पकड़े जाने तक काम का बहिष्कार किया है, केवल इमरजेंसी सुविधाओं को चालू रखा गया है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गए. फुटेज में आरोपी पूरे अस्पताल में घूमते दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार, आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों से अस्पताल परिसर में प्रवेश किया. अस्पताल में हुई इस घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना के समय सैकड़ों मरीज और डॉक्टर अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी.
ये भी पढ़ें- बुरहानपुर के खामनी में तैयार हुआ हू ब हू मां वैष्णोदेवी का दरबार, 650 फीट लंबी गुफा में देगा कटरा जैसा एहसास
घायल डॉक्टर का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़ में नहीं आएंगे, तब तक के लिए काम नहीं किया जाएगा और उन्होंने काम का बहिष्कार कर दिया है. केवल इमरजेंसी सुविधाओं को चालू रखने की बात कही है. डॉक्टर ने बताया कि आरोपी डॉक्टर का मोबाइल भी उठा कर ले गये, जिसमें उसके पर्सनल फोटो व अन्य डाटा भी था.