Husband-Wife Suicide in Barwani: दिपावली की जगमगाती रात, जब पूरा देश पटाखों और खुशियों में डूबा हुआ था, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. जिले के सेंधवा में बीएल हाइट्स में रहने वाले पति-पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. खुशियों के त्योहार के बीच घटी इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया.
नायलॉन की रस्सी से लगाई फांसी
पुलिस के अनुसार, घटना पुराने एबी रोड स्थित ग्रामीण थाना परिसर के सामने स्थित बीएल हाइट्स की है, जहां दंपति किराए से रह रहा था. देर रात दोनों ने अपने ही कमरे में नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाई. सूचना मिलने पर एसडीओपी अजय वाघमारे और थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन तत्काल मौके पर पहुंचे.
चार साल से किराए के मकान में रह रहे थे
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय प्रताप कुमारिया बर्डे और 23 वर्षीय रिंकी बर्डे के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से गुड़ा थाना वरला क्षेत्र के रहने वाले थे और बीएल हाइट्स में पिछले चार साल से किराए पर रह रहे थे. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए.
पढ़ाई और नौकरी कर रहा था दंपति
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप एक निजी कॉलेज से बी.एड की पढ़ाई कर रहा था और पार्ट टाइम डिलीवरी कंपनी में काम भी करता था. वहीं उसकी पत्नी रिंकी ने रीवा में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लिया था. दोनों अपने भविष्य को लेकर योजनाएं बना रहे थे, ऐसे में यह कदम सभी को हैरान कर रहा है.
ये भी पढ़ें- भस्म आरती से पहले बाबा के भक्त को आया हार्ट अटैक, मंदिर में मौत, स्टेटस पर लिखा था- दिल तो महाकाल का
आपसी तनाव की बात आई सामने
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक मनमुटाव की आशंका जताई गई है. पुलिस ने दोनों शवों को सिविल अस्पताल सेंधवा भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस इस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में आज 21 अक्टूबर को भी मनाई जा रही हैं दिवाली? जानें,पूजन का शुभ मुहूर्त और कब खत्म होगी अमावस्या