Diwali बोनस और सैलरी न मिलने से कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े अस्पताल में हड़ताल

Diwali 2024: दिवाली में हर कर्मचारी को बोनस और सैलरी का इंतजार रहता है. कर्मचारी सालभर इस बोनस का इंतजार करते हैं. लेकिन ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, उनका कहना है कि जिस कंपनी के द्वारा वे यहां आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं उसने न तो सैलरी न ही बोनस दिया है. ऐसे में त्योहार कैसे मनाएंगे?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Diwali Bonus: उत्तरी मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल जयारोग्य चिकित्सा समूह (Jaya Arogya Hospital Group) में दीपावली (Diwali 2024) पर भी सैलरी (Salary) और बोनस (Bonus) न आने से नाराज सभी सुरक्षा गार्ड और अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय, स्ट्रेचर बॉय आदि सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है और हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि एंजिल कम्पनी द्वारा उन्हें दीवाली पर वेतन भी नहीं दिया गया, जिसके चलते उनके घर में दिया जल पाना मुश्किल हो गया है. यहां आउटसोर्स पर काम करने वालों में ज्यादातर लोग बीते चार साल से काम कर रहे हैं. इस हड़ताल के चलते अस्पताल में अव्यवस्था फैल गई है. स्टाफ के न होने से भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पूरे अंचल का है सबसे बड़ा अस्पताल

जेएएच गजराराजा मेडिकल कॉलेज (Gajra Raja Medical College) द्वारा संचालित अंचल के सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां न केवल ग्वालियर-चंबल बल्कि यूपी, राजस्थान और बुंदेलखंड से भी गम्भीर मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन आज वहां कार्यरत सैकड़ों आउटसोर्स गार्ड, नर्स, वार्ड स्टाफ आदि हड़ताल पर चले गए. स्ट्रेचर सेक्शन में काम करने वाले अमजद का कहना है कि हम लोग गरीब लोग हैं. ज्यादातर लोगों को नौ हजार सैलरी मिलती है. आज दीवाली है लेकिन हम लोगों को आधा वेतन आया था, वह भी काफी पहले, अब दूसरा महीना पूरा होने वाला है. लेकिन पिछले महीने का ही वेतन नहीं मिला.

Advertisement
हड़ताली कर्मियों का कहना है कि उनके परिवार परेशान हैं, मकान मालिक किराया मांग रहे हैं, दूध के पैसे देना है, त्योहार पर घर मे राशन नहीं है, इसलिए उन्हें मजबूरी में हड़ताल करना पड़ी है.

हड़ताल की सूचना मिलने पर डीन डॉ आरकेएस धाकड़ भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों से बात की और फिर हड़ताली कर्मचारियों से बात की. उन्होंने कहा कि इनका घर इसी वेतन से चलता है. मैनेजर ने कहा है कि 15 नवम्बर तक इनका वेतन क्लीयर हो जाएगा, लेकिन बोनस को लेकर विवाद है. वे बात कर रहे है. हालांकि हिसाब क्लियर न होने तक कर्मचारी काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं, मौके पर पुलिस भी बुला ली गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : AIIMS Bhopal: एम्स के जिस कौटिल्य भवन का PM Modi ने किया शुभारंभ, जानिए क्या हैं वहां सुविधाएं

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2024: छोटे से सरदार क्यों थे असरदार? जानिए उनकी विरासत

यह भी पढ़ें : Diwali से पहले CM साय ने इन कर्मचारियों के बोनस का किया ऐलान, एप लॉन्च में कहा- PM सूर्य घर का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : Indian Railway: यात्रीगण सावधान! दिवाली व छठ में यात्रा के दौरान न करें ये गलती, RPF तुरंत लेगी एक्शन