Unusual reasons for Divorce: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी में अलगाव हो गया था. हालांकि पति को अपनी पत्नी से कोई शिकायत नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता हैं. बता दें कि इसके पीछे बड़ी वजह है. दरअसल, पति (युवक) अपना सेक्स चेंज करवाना चाहता है और वो ट्रांसजेंडर बनना चाहता है, जबकि इस जोड़े का अपना तीन साल का बेटा भी हैं.
ग्वालियर में तलाक का अजब-गजब मामला
29 साल का युवक अपनी छह साल पुरानी शादी के रिश्ते को खत्म करने जा रहा है. हालांकि युवक को साढ़े तीन साल का एक बेटा भी है. इतना ही नहीं युवक अपने बोटे से भी किसी तरह का कोई संबंध और संपर्क नहीं रखना चाहता है.
तलाक की ये वजह जानकर आप भी हो जाएंगे भौचक
बता दें कि युवक का ये बात सुनकर न केवल उसकी पत्नी बल्कि परिजन भी भौचक रह गए. युवक को अपना फैसला बदलने के लिए परिजनों ने उसे एक साल तक खूब समझाया, लेकिन वो अपना निर्णय नहीं बदला. ऐसे में अब युवक और उसकी पत्नी अपना रिश्ता ख़त्म कर आपसी सहमति से तलाक लेने जा रहे हैं. दोनों ने एक सहमति पत्र रजिस्टर्ड कराया है, जिसमें तय हुआ कि युवक अपनी पत्नी और बच्चे को तीन लाख रुपये देगा. इसके अलावा शादी के समय दिया गया सामान, जेवरात और अन्य सामान भी लौटाएगा. इसके बाद ही कुटुंब न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक के लिए केस फाइल किया जाएगा.
अजीब हरकतें करने लगा युवक
बताया गया कि युवक मूल रूप से राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला है. 21 नवंबर 2019 को उसका विवाह ग्वालियर निवासी युवती से हुआ था. दोनों का विवाह ग्वालियर में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ था. विवाह के बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा था. हालांकि 2 नवंबर 2021 को युवती ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन युवक अजीब हरकतें करने लगा और समलैंगिक जैसा व्यवहार और बातचीत करने लगा, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया.
पति को बनना हैं ट्रांसजेंडर इसलिए होना चाहता है पत्नि-बच्चे से अलग
वहीं विवाद बढ़ने के बाद युवती को ससुराल छोड़कर मायके ग्वालियर आना पड़ा. 31 दिसंबर 2023 से बेटे सहित युवती अलग रह रही है. युवक इस बात पर अड़ गया कि उसे सेक्स चेंज करवाकर ट्रांसजेंडर बनना है. जब समझाने पर भी वो नहीं माना तो दोनों परिवारों ने तलाक के लिए रजामंदी दे दी.
ये भी पढ़े: Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज कब है, इस साल बन रहा है खास योग, यहां जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व