Gold Medal: बेहतर कार्य के लिए 7 कलेक्टरोंं को मिलेगा गोल्ड मेडल, सीएम मोहन आज करेंगे सम्मानित

Award For Better Work: दरअसल, भारत सरकार की सम्पूर्णता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के 7 जिले क्रमशः बड़वानी, दमोह, धार, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़ और विदिशा के कलेक्टर का चयन किया गया, जिन्हें सीएम मोहन आज राजधानी भोपाल में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Dr. Mohan Yadav CM honored collectors today

Gold Medal To Collecters: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार यानी आज प्रदेश के 7 जिला कलेक्टरों को समय-सीमा में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. सीएम मोहन राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान समारोह में सभी सातों जिलों के कलेक्टर्स को गोल्ड मेडल से प्रदान कर सम्मानित करेंगे. 

दरअसल, भारत सरकार की सम्पूर्णता अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के 7 जिले क्रमशः बड़वानी, दमोह, धार, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़ और विदिशा के कलेक्टर का चयन किया गया, जिन्हें सीएम मोहन आज राजधानी भोपाल में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. 

ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान समारोह में सीएम मोहन करेंगे सम्मानित

राजधानी में राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान समारोह में सीएम मोहन बड़वानी कलेक्टर गुंचा सनोबर, डॉ राहुल हरिदास फटिंग (तत्कालीन), दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, अनूप कुमार सिंह (तत्कालीन) निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगिड़, अरुण कुमार विश्वकर्मा (तत्कालीन), टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, अवधेश शर्मा (तत्कालीन) और विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता, रोशन कुमार सिंह (तत्कालीन) से सम्मानित करेंगे.

सीएम टीकमगढ समेत 7 कलेक्टर्स को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित 

राज्य स्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में टीकमगढ जिले के ऊर्जावान कलेक्टर विवेक श्रोतिय को सीएम मोहन द्वारा गोल्ड मेडल से पुरुस्कृत किया जाएगा. टीकमगढ़ कलेक्टर ने भारत सरकार की सम्पूर्णता अभियान के आकांक्षी विकाश खण्ड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि बिभाग ,आजीविका मिशन विभाग की योजनाओं का शत प्रतिशत समय सीमा में हितग्राहियों को लाभान्वित करने का काम किया था.

ये भी पढ़ें-दबंगों ने मृत घोषित कर हड़प लिए 5 एकड़ जमीन, न्याय के लिए मंत्री के पैरों में गिरे बुजुर्ग दंपत्ति

Advertisement
भारत सरकार के नीति आयोग की आकांक्षी विकास खण्ड योजना अन्तर्गत टीकमगढ जिले के एक विकास खण्ड का चयन किया गया. टीमकगढ़ जिला कलेक्टर नेतृत्व में पूरे मापदंडों के साथ विकासखंड का काम पूरा करने के लिए विवेक श्रोतिय को गोल्ड मेडल के लिए चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें-Drug Smuggling: बीमारों की जगह बीमारियां ढो रहे एम्बुलेंस, बड़ी मात्रा में बरामद हुआ सिंथेटिक ड्रग 'म्याऊं-म्याऊं'

नीति आयोग के योजना में शामिल हुआ था टीकमगढ जिले का बल्देवगढ़ ब्लॉक 

गौरतलब है टीकमगढ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक को नीति आयोग के योजना में शामिल किया गया था, जिसमे सम्पूर्णता अभियान के तहत 6 संकेतकों को शामिल किया गया था. इसमे स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास, कृषि विभाग,और आजीविका मिशन विभागों को जोड़ा गया था. टीम ने समय सीमा में सभी 6 संकेतकों को पूरा किया गया था.

सरकारी योजनाओं को समय-सीमा मेंजन-जन तक पहुंचाने ने के लिए गोल्ड मेडल

भारत सरकार ने टीकमगढ कलेक्टर को समय सीमा में काम पूरा करने और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने ने सफलता हासिल करने के लिए गोल्ड मेडल के लिए चयन किया. टीकमगढ जिले के अलावा मध्य प्रदेश के 6 जिलों के वर्तमान कलेक्टरों ओर तत्कालीन कलेक्टरों को भी समानित किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Fake Patanjali Oil: बाजार में बिक रहा है पतंजलि की हूबहू पैकेजिंग वाला नकली तेल, छापेमारी में हजारों लीटर डुप्लीकेट ऑयल बरामद