Crime : चाकूबाजी के बाद हंगामा, दुकान में तोड़फोड़ कर लगा दी आग, जानें बवाल की वजह ? 

Crime News : रतलाम में चाकूबाजी की घटना के बाद विवाद और बढ़ गया. दुकान में तोड़फोड़ की गई. फिर एक पक्ष के लोगों ने आग लगा दी. खूब बवाल किया. भारी पुलिस बल तैनात है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crime News Ratlam  : मध्य प्रदेश के रतलाम के कमेड गांव में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. यहां पुरानी रंजिश के चलते दो ग्रामीणों में विवाद हो गया. विवाद में हुई चाकूबाजी में एक ग्रामीण घायल हो गया. जिसके बाद देखते-देखते इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. आक्रोशित लोगों ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. चाकूबाजी से नाराज़ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा खड़ा कर दिया. तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है. दुकान का सारा समान जलकर खाक हो गया है. वहीं, शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल मुस्तैदी के साथ डटा है. एसडीएम और एडिशनल एसपी ने लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा है. 

ये भी पढ़ें-  भोपाल से गुजरने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष सुविधा शुरू, जानें क्यों खास है 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम'

Advertisement

पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही

घटना की सूचना पर एसडीएम और एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइए देकर शांत किया. वहीं, हंगामे को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को समझाइए दे रही है. गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटना पर नज़रें बनाए हुए हैं. बिलपांक थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Sports In Trouble: मध्य प्रदेश की तीन और स्पोर्ट्स अकादमियों पर मंडराया बंद होने का खतरा, जल्द गिर सकती है गाज 

Advertisement

Topics mentioned in this article