अर्जुन माथुर और रसिका दुग्गल स्टारर "लॉर्ड कर्ज़न की हवेली" इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, वैंकूवर में "ओपनिंग फिल्म" होगी तो वहीं साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में क्लोजिंग नाइट फिल्म होगी.
अर्जुन माथुर, रसिका दुग्गल, ज़ोहा रहमान, परेश पाहुजा और गैरिक हेगन अभिनीत यह फिल्म अंशुमन झा द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है. इस फिल्म को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.
फिल्म "लॉर्ड कर्ज़न की हवेली" का प्रीमियर 24 सितंबर को शिकागो में होने वाले साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में किया जाएगा. इस दौरान निर्देशक अंशुमन झा, एक्ट्रेस रसिका दुग्गल और अर्जुन माथुर शिकागों में मौजूद रहेंगे.
अर्जुन माथुर कहते हैं, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं तुरंत 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली' की ओर आकर्षित हो गया, इसका मुख्य कारण ये है की मैं इस फिल्म को किसी एक निश्चित जोनर में नहीं रख सका और दूसरी बात यह कि इसके बावजूद, मेरे निर्देशक अंशुमान के पास इसके लिए एक बेहद स्पष्ट दृष्टिकोण था और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि फिल्म उस दृष्टिकोण से बिल्कुल भी नहीं भटकी है और जो सामने आया है वह एक रोमांचक नतीजा है जिसे मैं अब 'मनोवैज्ञानिक ब्लैक-कॉमेडी थ्रिलर' कहना पसंद करता हूं. ये ऐसा जोनर हैं जिन्हें भारतीय सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलेगा."
उन्होंने आगे कहा, " फिल्म लॉर्ड कर्ज़न की हवेली न केवल एक फीचर फिल्म है बल्कि यह एक अनूठी फिल्म भी है, जिसे पूरी तरह से 35 मिमी लेंस पर शूट किया गया है. IFFM 2023 में हमारे फिल्म का वर्ल्ड-प्रीमियर हुआ, जिसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली. ऐसी प्रतिक्रिया मिलने के बाद शिकागो औऱ वैंकूवर में इस फिल्म के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं , यह वास्तव में एक अनोखा प्रॉजेक्ट है."
यह भी पढ़ें - 'जवान' में शाहरुख की फिल्मी 'मां' ने कहा- हर बार 'किंग खान' के साथ ही काम करना चाहूंगी