निकला खजाना ही खजाना...बकरी चरा रहे ग्रामीण को मिला गड़ा हुआ धन, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़ 

MP News: डिंडोरी के जोगी टिकरिया गांव में एक ग्रामीण को ज़मीन के नीचे दबा धन मिला. खजाने के मिलने की खबर फैलते ही लोग देखने के लिए पहुंचने लग गए. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक किसान को खेत के नीचे से गड़ा हुआ धन मिला. इसे देख खुद किसान आश्चर्य में पड़ गया. जैसे ही पूरे गांव में खबर फैली खजाना देखने के लिए लोग पहुंचने लगे. लेकिन बाद में प्रशासन को सूचना दी गई और पूरा खजाना  जब्त हो गया. मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के जोगी टिकरिया गांव का है. 

ये है मामला 

इस गांव के रहने वाले  एक ग्रामीण को जमीन के नीचे दबा हुआ अलग-अलग धातु से बने सामान से भरा बर्तन मिला है. जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को मिली धीरे-धीरे आग की तरह पूरे जिले में खबर फैल गई और अफवाहों का बाज़ार भी गर्म हो गया. लोग गड़ा हुआ धन मिलने की बात कहते हुए तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. देखने के लिए भी पहुंचने लगे. 

मामले की जानकारी लगते ही डिंडोरी तहसीलदार आर पी मार्को और शाहपुर थाना पुलिस उस ग्रामीण के घर पहुंच गए और सारा सामान जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

तहसीलदार आरपी मार्को ने NDTV को बताया कि प्राथमिक तौर पर परीक्षण के बाद सारा सामान पीतल और तांबा धातु से बना होना प्रतीत होता है. गणेश बनवासी ने बताया कि वह गांव के पास ही जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे के पास बकरी चरा रहा था तभी उसे बर्तन का उपरी हिस्सा ज़मीन में दबा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद उसने बर्तन को बाहर निकाला जिसमें पुराने जमाने के सिक्के,कटोरी,कंगन और घंटी मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सलियों के गढ़ में CRPF के जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल, बीमार ग्रामीण को खाट पर लेटाकर पहुंचाया अस्पताल

Topics mentioned in this article