दिग्विजय के भतीजे पर FIR मामले में कांग्रेस का पलटवार, वीडियो जारी कर बोला हमला

MP News: मध्य प्रदेश में शनिवार को विपक्षी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे और राज्य के मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे के कथित तौर पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो वीडियो को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: मध्य प्रदेश में शनिवार को विपक्षी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे और राज्य के मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे के कथित तौर पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो वीडियो को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है. 

पुलिस ने बताया कि दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य सिंह और उनके ड्राइवर के खिलाफ शुक्रवार को गुना जिले में राज्य सरकार के एक अभियान में कथित तौर पर बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. राघौगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आदित्य सिंह को एक महिला पुलिसकर्मी सहित सरकारी कर्मचारियों से बहस करते हुए सिगरेट पकड़े हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

दिग्विजय का बयान, राजनीति तेज

इस मुद्दे पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके भतीजे पर एक छोटी सी घटना के लिए मामला दर्ज किया गया है. राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, "जब वह (आदित्य) कहीं जा रहे थे, तो उन्होंने सड़क पर एक नुक्कड़ नाटक देखा. उन्हें नाटक के बारे में पता नहीं था. पुलिस के साथ उनकी मामूली कहासुनी हुई थी. पुलिस अपना काम करेगी. मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है." 

इस बीच, मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि दिग्विजय सिंह ने अपने भतीजे के व्यवहार की निंदा करने के बजाय घटना को तुच्छ बताया. 

Advertisement

कांग्रेस नेता का वीडियो वार

इस पर पलटवार करते हुए, दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह परिहार ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल को जबलपुर के लेबर चौक रोड क्रॉसिंग पर पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया है. परिहार ने पीटीआई से बात करते हुए पूछा कि क्या पटेल अपने बेटे प्रबल के व्यवहार पर टिप्पणी करना चाहेंगे और क्या राज्य की भाजपा सरकार कार्रवाई करेगी. 

ये भी पढ़ें- भतीजे पर FIR, दिग्विजय बोले- पुलिस अपना काम कर रही है, जो होगा देखा जाएगा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article