Diarrhea Disease: एमपी में नहीं थम रहा डायरिया का सिलसिला, अब इस जिले में बढ़ा प्रकोप, मचा हड़कंप

Maihar News: बारिश के मौसम में जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. पिछले कुछ सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से डायरिया के कई मामले सामने आए. अब ताजा मामला मैहर जिले से आया है, जहां ग्रामीण इलाके में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
M

Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर विकासखंड अंतर्गत आने वाले अमिलिया गांव में डायरिया के मरीज सामने आए. पिछले तीन दिनों के अंदर 20 से अधिक लोग उल्टी-दस्त की बीमारी की चपेट में आ गए, जिसके चलते गांव के दो हैंडपंप के पानी का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया.

बताया जाता है कि अमिलिया गांव में डायरिया का प्रकोप बीते दो अगस्त से है, पहले दिन संगीता कोल 18 वर्ष, फूलबाई कोल 50 वर्ष, धिरजिया कोल 60 वर्ष और नरेश कोल 25 वर्ष को उल्टी-दस्त शुरू हुए.

ये हैं डायरिया प्रभावितों के नाम

इसके बाद राजकुमार कोल 15 वर्ष, अनिल तिवारी 40 वर्ष, रामेश द्विवेदी 60 वर्ष, प्रिया बंसल 18 वर्ष, रामेश्वर कोल 36 वर्ष, सुखलाल साहू 55 वर्ष, कमलेश बंसल 45 वर्ष बीमारी की चपेट में आए. वहीं, सोमवार को तेरसिया यादव 48 वर्ष, बिटोला यादव 15 वर्ष, पल्लवी कोल 7 वर्ष, शालू कोल 5 वर्ष, खुशी यादव 15 वर्ष और पुष्पांजलि कोल 15 बीमार हो गई.

ये भी पढ़ें- संसद में दिखा 'मामा' शिवराज का रौद्र रूप, जानें-कांग्रेस पार्टी को क्यों कहा, 'मुझे छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं'

अमिलिया गांव पहुंचे अधिकारी

अमिलिया से लगातार सामने आ रहे मरीजों के बाद रामनगर बीएमओ डॉ. आलोक अवधिया गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. इसके अलावा पीएचई के अधिकारियों से बात कर जलाशयों में क्लोरीनी इसके अलावा गांव में दवाओं का छिड़काव कराया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Flood Viral Video: बाढ़ में बहे कलेक्शन एजेंट, गांव वालों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े