विज्ञापन

MP News: पेट में पल रहे बच्चे की शक्ल भी नहीं देख पाया परिवार, डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

Diarrhea News: बैगा जनजाती का एक भी परिवार है जो पूरी तरह डायरिया की चपेट में आ चुका है. परिवार में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है.

MP News: पेट में पल रहे बच्चे की शक्ल भी नहीं देख पाया परिवार, डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत
डायरिया के चपेट में आया बैगा जनजाति परिवार

Anuppur News: वैसे तो स्वास्थ विभाग (Health Department) अपनी कामयाबी की बहुत सारी बातें करता है, लेकिन शायद ही बीते कुछ वर्षों में जिले के बैगा जनजातीय (Baiga Tribe) क्षेत्रों में डायरिया (Diarrhea) की वजह से दर्जनों मौत न हुई हो... चाहे ग्राम महोरा, कालाडाही, आमटोला, गढ़ीददार, चौरादादर, चरकुमार जैसे गांवों का पहले देखने को मिला है. उसी क्रम में इस साल की पहली चपेट ग्राम सालरगोंदी में दिखाई दी. जहां एक ही परिवार के गर्भवती महिला (Pregnant Woman) समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वही बचे अन्य चार गंभीर रूप से डायरिया ग्रसित होने पर रेफर किए गए हैं. 

एक ही परिवार के चार लोग आए चपेट में

अनूपपुर जिले के करपा समुदायिक स्वास्थ केंद्र में आने वाले ग्राम सालारगोंदी में डायरिया का प्रकोप तबाही मचा रहा है. बीते दो दिनों में एक ही परिवार के चार लोगों की डायरिया के कारण जान चली गई. इसमें मां, बेटा, बहु और पेट में पल रहा आठ माह का नाती शामिल हैं. जिसने अभी आंखें भी नहीं खोली थी, वह स्वास्थ विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही के कारण दुनिया छोड़ गया. इसी परिवार के बचे हुए अन्य चार लोग गंभीर पीड़ित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- MP News: सीएम के काफिले में शामिल एक वाहन से टकराया ऑटो, राज्य मंत्री टेटवाल ने ये कहा...

बैगा जनजाति का है परिवार

संरंक्षित बैगा जनजाति निवास वाले स्थानों में न तो शुद्ध पेय जल की व्यवस्था है और ना ही इन्हें सुगमता से इलाज मुहैया होता है. यही वजह है कि हर साल 50 से अधिक जानें डायरिया, मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों से जाती है. विभाग तो अपना पल्ला झाड़ा लेते हैं, लेकिन पीड़ित परिवार सदमे से कभी नहीं उभर पाता. जब इस पूरे मामले पर हमारी टीम ने पीड़ित परिवार से बात की, तब उन्होंने बताया कि मरने वालों को उल्टी दस्त की समस्या रही है. लेकिन, स्वास्थ विभाग अपना पल्ला झाड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें :- मोबाइल के चक्कर में परिवार में विवाद... पहले अपने बेटे को पीट दिया, फिर खुद की आत्महत्या की कोशिश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Festival Special Train: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, भोपाल से रवाना होगी दिवाली और छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए कब से कब तक चलेगी?
MP News: पेट में पल रहे बच्चे की शक्ल भी नहीं देख पाया परिवार, डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत
MP State Information Commission was closed for the last five months High Court issued notice
Next Article
पिछले पांच महीने से बंद पड़ा MP राज्य सूचना आयोग, High Court ने जारी किया नोटिस 
Close