Most Beautiful Village in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत धवाड़ आज उस स्तर पर पहुंच चुकी है, जहां इसे प्रदेश के सबसे सुंदर और विकसित गांवों में गिना जाने लगा है. सौंदर्यीकरण, आधुनिक सुविधाओं और योजनाबद्ध विकास ने इस छोटे से गांव को ऐसा रूप दिया है कि यह अब एक ‘मिनी टूरिस्ट स्पॉट' की तरह नजर आने लगा है. प्राकृतिक सुंदरता, साफ‑सुथरा माहौल और आकर्षक संरचनाओं ने गांव की पहचान को बिल्कुल नई दिशा दी है.
ग्राम स्वराज की मिसाल बनता धवाड़
धवाड़ ग्राम पंचायत छतरपुर जिले के राजनगर जनपद के अंतर्गत आती है और यहां का विकास महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने की याद दिलाता है. पंचायत को मिलने वाली राशि का पारदर्शिता और योजनाबद्ध तरीके से उपयोग किया गया है, जिसके चलते यह गांव बाकी पंचायतों के लिए प्रेरणा बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों ने गांव की तस्वीर ही नहीं, बल्कि लोगों की सोच भी बदल दी है.
हाईटेक पंचायत भवन, आंगनबाड़ी में बेहतर व्यवस्थाएं
ग्राम पंचायत में कई ऐसे विकास कार्य किए गए हैं, जिन्होंने ग्रामीणों में खुशी का माहौल पैदा किया है. गांव में हाईटेक पंचायत भवन, आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र, हनुमान कुटी और एक सुंदर पार्क बनाया गया है, जहां लोग सामाजिक कार्यक्रमों, विवाह और सामुदायिक बैठकों का आयोजन करते हैं. इन सभी सुविधाओं ने धवाड़ को एक व्यवस्थित और प्रगतिशील गांव की पहचान दी है.
सेल्फी प्वाइंट और हाईटेक स्कूल
धवाड़ की सुंदरता केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां बनाए गए सेल्फी प्वाइंट, हाईटेक स्कूल और आधुनिक अधोसंरचना ने इसे अलग पहचान दी है. खूड़र नदी पर लगाए गए 168 गेट और मगरदा नाले पर बने 5 चेक डैम से लगभग 200 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है. इससे किसानों को खेती में बड़ा लाभ मिला है और गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.
नोनी तलैया का कायाकल्प
गांव की नोनी तलैया का सौंदर्यीकरण, रंगीन लाइटिंग और आकर्षक फाउंटेन इसे एक नए पर्यटन स्थल का रूप दे रहे हैं. यहां शाम के समय दूर‑दराज के लोग घूमने, फोटो खींचने और शांत वातावरण का आनंद लेने आते हैं. यह स्थान अब ग्रामीण पर्यटन का एक अच्छा उदाहरण बन गया है.
धवाड़: सौंदर्य, विकास और आत्मनिर्भरता का संगम
समग्र विकास, साफ‑सफाई, जल संरचना, शिक्षा और पर्यटन इन सभी पहलुओं पर धवाड़ लगातार आगे बढ़ रहा है. गांव के लोग भी बताते हैं कि विकास की इस रफ्तार ने उनमें आत्मनिर्भरता और गर्व की भावना बढ़ाई है. आने वाले समय में धवाड़ को पर्यटन के मानचित्र पर और बड़ी जगह मिलने की पूरी संभावना है.