ट्रैक्टर हादसे में दबे 4 लोग, तभी ‘देवदूत’ बनकर आए युवक कांग्रेस अध्यक्ष और डॉक्टर भाई; CPR देकर बचाई जान

मध्य प्रदेश के Dhar जिले में ट्रैक्टर accident के दौरान चार लोग उसके नीचे दब गए. उसी वक्त Youth Congress leader दिनेश चौधरी और उनके doctor भाई ने CPR देकर एक घायल की जान बचाई. यह real life heroic rescue घटना Diwali night पर घटी और लोगों ने उन्हें devdoot कहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhar Road Accident: धार के सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में चार लोग आ गए. रात का सन्नाटा और आस-पास किसी का न होना, हालात को और ज्यादा भयावह बना रहा था. इस बीच युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी और उनके डॉक्टर भाई महेश चौधरी ने ना केवल घायलों को अस्पताल पहुंचाया बल्कि सीपीआर देकर उनकी जान भी बचाई. 

ट्रैक्टर के नीचे दब गए चार लोग

दरअसल, यह हादसा सरदारपुर के साईं मंदिर के पास हुआ. नरसिंह देवला की ओर जा रहे ट्रैक्टर के पलटते ही एक महिला, एक बच्ची और दो पुरुष उसके नीचे दब गए. मौके पर कोई मददगार न होने के कारण सभी कुछ देर तक वहीं तड़पते रहे. इसी दौरान अपने गांव हनुमंतिया काग लौट रहे युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी और उनके डॉक्टर भाई महेश चौधरी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बिना एक पल गंवाए बचाव कार्य शुरू कर दिया.

CPR देकर बचाई गंभीर घायल की जान

दिनेश चौधरी ने आसपास के लोगों को आवाज देकर मदद जुटाई और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी. तभी एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सांसें धीमी पड़ने लगीं. ऐसी स्थिति में डॉ. महेश चौधरी ने मौके पर ही CPR देकर उसकी जान बचाई.

एम्बुलेंस पहुंची, राहत की सांस मिली

कुछ ही देर बाद पुलिस और एम्बुलेंस की टीम भी पहुंच गई. चारों घायलों को तुरंत सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों की पहचान नरसिंह देवला क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'चाक पर घूमती जिंदगी, ठहरी उम्मीदें...' अब मिट्टी भी मिलना मुश्किल, कहानी कुम्हार की

“इंसानियत यही है” — दिनेश चौधरी

दिनेश चौधरी ने कहा कि वे इंदौर से लौट रहे थे, तभी यह हादसा देखा. “किसी की जान बचाने से बड़ा धर्म कोई नहीं. डॉक्टर भाई ने तुरंत CPR देकर एक जीवन को लौटाया है. शायद दीपावली की रात उसके घर फिर से रोशनी लेकर आई.” पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने INS विक्रांत पर जवानों संग मनाई दिवाली, इसी युद्धपोत ने करवाए थे PAK के 2 टुकड़े

Advertisement