Road Accident: आमने-सामने भिड़ गई स्कूटी और बाइक, मां और बेटी की हुई दर्दनाक मौत

Dhar Road Accident: इंदौर-अहमदाबाद फोरलने के खरेली घाट पर बाइक और स्कूटी में जोड़दार भिड़ंत हुई. इस हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की वहां भीड़ लग गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Road Accident: धार में सड़क हादसे में मां-बेटी की हुई मौत

Road Accident in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटी की जान चली गई. इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन (Indore Ahmedabad Highway) पर खरेली घाट में बाइक व स्कूटी की आमने सामने की टक्कर में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों के शव को सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर ले जाया गया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया. घटना में बाइक चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पुलिस बल ने तुरंत एक्शन लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमझेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर खरेली घाट पर बाइक और स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार महिला सामने आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में धार के छत्रिपूरा निवासी 55 वर्षीय अवंति और उनकी बेटी 24 वर्षीय जया की मौके पर ही मौत हो गई. वही बाइक सवार संदीप, रंजीत और मनोज घायल हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सड़क पर केक काटने और हुड़दंग करने वालों पर हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश

Advertisement

पुलिस ने लिया एक्शन

घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारू करवाया. साथ ही, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा भिजवाया. बताया जा रहा है कि मृतक मां-बेटी सरदारपुर के पास ग्राम बिछिया में अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे, जहां से वापस धार लौटने के दौरान यह हादसा हुआ हैं. अमझेरा थाना प्रभारी डॉ. आयुष जाखड़ (आईपीएस) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Raipur: बीजेपी ने अपने ही नेता को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', बागी सभापति को दी थी जीत की बधाई

Topics mentioned in this article