Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना धार के डही ब्लॉक के ग्राम पलासी की है.
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, पलासी गांव के पास दरगाह के सामने कुक्षी-अलिराजपुर रोड पर तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार प्रकाश ( 35 वर्षीय) और जगन (35 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक गिरवानिया के रहने वाले थे. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है.
हादसे में 2 की मौत, एक घायल
घटना के स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और इस घटना की सूचना एंबुलेस और स्थानीय पुलिस को दी गई. इधर, सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कुक्षी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जबकि घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही कुक्षी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: BEO Suspend: बगीचा बीईओ पर गिरी गाज, सरगुजा आयुक्त के आदेश पर किया निलंबित, सामने आई ये बड़ी वजह