Road Accident: धनतेरस पर दो बड़े सड़क हादसे, तीन की मौत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने से खुशियां मातम में हुई तब्दील

मध्य प्रदेश के धार और बेतूल में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Road Accident News: धनतेरस (Dhanteras) के त्योहार को लेकर जहां पूरे प्रदेश में खुशियों का माहौल है. वहीं, धार और बैतूल में दो भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने से यहां खुशियां मातम में तब्दील हो गई. दरअसल, धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार देर रात भारुड पुरा घाट पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरा हादसा बैतूल जिले में सामने आया है. बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के दियामऊ गांव निवासी यादव परिवार जामसांवली हनुमान मंदिर से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. नागपुर नेशनल हाईवे पर मल्हार पंखा के पास उनकी बोलेरो जीप ट्रक और बैलगाड़ी से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग घायल हो गए.

धार में दो की मौत

धार में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब धार से धामनोद की ओर जा रही कार और धामनोद से धार जा रहे आईसर वाहन की घाटी क्षेत्र में आमने-सामने की टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह आईसर के नीचे दब गई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी और जाम की स्थिति बन गई. आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व स्थानीय लोगों की मदद से दबे हुए यात्रियों को बाहर निकालकर धामनोद के सरकारी अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गोकुल पिता बद्री डावर (30 वर्ष, निवासी सराय) और कल्याण पिता रावतीय मोहरे (निवासी झीकडियापुरा) को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में ये हो गए घायल

वहीं, हादसे में घायल कान्हा पिता मुन्नालाल (28), शैलेन्द्र पिता महेंद्र (17) और संदीप पिता जगदीश (22) का इलाज जारी है. इनमें से दो को गंभीर हालत में धार जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि एक का उपचार धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

पुलिस ने शुरू की जांच

धामनोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और मोड़ पर गलत ओवरटेक हादसे की वजह हो सकती है, हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने इस घाट पर ब्लाइंड टर्न और अपर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने किसानों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, अब इस काम के लिए मिलेगी 90% सब्सिडी

बैतूल हादसे में एक की मौत,11 घायल

वहीं, बैतूल में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. दरअसल, जिले के आमला ब्लॉक के दियामऊ गांव निवासी यादव परिवार जामसांवली हनुमान मंदिर से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. नागपुर नेशनल हाईवे पर मल्हार पंखा के पास उनकी बोलेरो जीप ट्रक और बैलगाड़ी से टकराकर पलट गई. घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हुआ, जब यादव परिवार बोलेरो जीप में सवार होकर जामसांवली से पूजा-अर्चना कर गांव लौट रहा था. तभी खम्भारा टोल प्लाजा पार करने के बाद आगे जा रही कार ने ट्रक से साइड लिया, उसी दौरान बोलेरो चालक ने भी साइड लेने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने अचानक वाहन दूसरी लेन पर मोड़ दिया, जिससे बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बैल गाड़ी से टकरा गई और फिर सड़क किनारे पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बैलगाड़ी सवार सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

Fertilizers Crisis: अन्नदाताओं को बड़ी राहत, NDTV की खबर के बाद अब बिना ई टोकन के मिलेगी खाद

Topics mentioned in this article