नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में डांस टीचर गिरफ्तार, पहले छात्रा के साथ यौन शोषण, फिर वायरल किया था वीडियो

Madhya Pradesh News: आरोप के मुताबिक, धीरज ने पीड़िता के साथ दो बार दुष्कर्म किया. इसके बाद उसके न्यूड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar Rape Case: औद्योगिक नगरी पीथमपुर के आजाद चौराहे पर स्थित शिवा डांस अकादमी के संचालक धीरज उर्फ शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संचालक धीरज पर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है. दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीथमपुर के सेक्टर 1 में स्थित शिवा डांस अकादमी का संचालक धीरज उर्फ शिवा ने एक नाबालिक छात्रा को झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद उसके साथ फिर दुष्कर्म किया.

कला सिखाने के नाम पर शोषण

इस मामले की शिकायत खंडवा के जीरो थाने में दर्ज की गई थी. हालांकि इसके बाद इस मामले की रिपोर्ट पीथमपुर थाना सेक्टर 1 ट्रांसफर कर दी गई. पीथमपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने संचालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता के साथ दो बार दुष्कर्म करने का आरोप

थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने बताया कि दो दिन पहले खंडवा जिले के जीरो थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे पीथमपुर थाना सेक्टर 1 में ट्रपीथमपुर थाना सेक्टर ट्रांसफर कर किया गया. उन्होंने बताया कि एक नाबालिग लड़की के साथ शिवा डांस अकादमी के संचालक ने डरा धमकाकर अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वीडियो वायरल कर दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाशी में जुट गई. बीती रात आरोपी डांस टीचर धीरज उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

आरोपी की रिमांड मांग करेगी पुलिस

उन्होंने बताया कि आरोपी शिवा को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, ताकि घटना के संबंध में जानकारी और सबूत एकत्रित किया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP: छिंदवाड़ा के तामिया में बड़ी लापरवाही! घायल मरीज को न डॉक्टर मिले, न नर्स; सुरक्षा गार्ड ने की मरहम पट्टी

Topics mentioned in this article