Bhojshala-Kamal Maulana Mosque: विवादित भोजशाला–कमाल मौलाना मस्जिद को लेकर धार में हाई अलर्ट! RAF की 4 कंपनियां उतरीं

Bhojshala Controversy: बसंत पंचमी पर भोजशाला में होने वाले कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में धार में सुरक्षाबलों की लगातार तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह, असामाजिक गतिविधि या तनाव की स्थिति पैदा न हो. फ्लैग मार्च के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षाबलों ने पैदल मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

 Bhojshala-Kamal Maulana Mosque Controversy: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) शहर में आगामी बसंत पंचमी (Basant Panchami) को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. विवादित भोजशाला–कमाल मौलाना मस्जिद परिसर में होने वाले विशेष कार्यक्रम को देखते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की चार कंपनियों और पीटीएस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था मजबूत रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा कायम करना बताया गया. लिहाजा, भोजशाला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में शहर में निगरानी बढ़ा दी गई है.

शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

दरअसल, बसंत पंचमी पर भोजशाला में होने वाले कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में धार में सुरक्षाबलों की लगातार तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह, असामाजिक गतिविधि या तनाव की स्थिति पैदा न हो. फ्लैग मार्च के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षाबलों ने पैदल मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई.

शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च

इस संबंध में एएसपी विजय डावर ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन का फोकस है कि आने वाले त्योहार बिना किसी तनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. उन्होंने यह भी बताया कि धार शहर के साथ-साथ जिले के अन्य इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च की योजना बनाई गई.

Advertisement

कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं

धार के अलावा धरमपुरी, मनावर, गंधवानी सहित कई क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. प्रशासन की ओर से केवल धार ही नहीं, बल्कि जिले के कई संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी फ्लैग मार्च निकाला जाएगा. जानकारी के अनुसार शाम को धरमपुरी, मनावर, गंधवानी, सागोर और दिग्ठान सहित अन्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा बल फ्लैग मार्च निकाले जाएंगे. इससे पूरे जिले में एक स्पष्ट संदेश दिया गया है कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा.

23 जनवरी तक 8 से 10 हजार सुरक्षा बल तैनात रहेंगे

बसंत पंचमी के मद्देनजर धार में सुरक्षा का बड़ा प्लान तैयार किया गया है. बताया गया कि 23 जनवरी तक करीब 8 से 10 हजार सुरक्षा बल शहर में तैनात रहेगा. इन जवानों को शांति-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

'धार के लोग भाईचारे से मनाते हैं त्योहार'

रैपिड एक्शन फोर्स के मनीष म्हाले (सेकेंड कमांडेंट, 107 RAF) ने कहा कि धार में उनका अनुभव हमेशा अच्छा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां के लोग आपसी सद्भाव के साथ अपने त्योहार मनाते आए हैं और आगे भी इसी परंपरा को बनाए रखेंगे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में यह भरोसा पैदा करना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से होगा.

यह भी पढ़ें- एसटी संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन में शामिल हुए IAS संतोष वर्मा, इस मंच से की ये बड़ी मांग

मनीष म्हाले ने आगे कहा कि कुछ सामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आम जनता को ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए. उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और त्योहार उल्लास के साथ मनाएं. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में RAF की चार कंपनियां धार में तैनात हैं और चार कंपनियां और आने वाली हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जबलपुर हाईवे पर क्रेटा कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंदा...