Farmers Protest: बड़ी संख्या पर हाइवे पर आ धमके किसान, MSP समेत इन मांगों के लेकर किया चक्का जाम

Dhar Farmers Protest: आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर किसानों के धरने को देखेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. संगठन मक्का, सोयाबीन, कपास को पूर्व सरकारी योजना अनुसार खरीदने, संपूर्ण किसानों को ऋण मुक्त करने और एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BHARTIYA KISAN MAJDOOR MAHASANGH, PROTEST FOR MSP AT DHAR HIGHWAY

Farmers Protest In Dhar: राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मालवा निमाड़ के बैनर तले हाइवे पर बड़ी संख्या में आगरा-मुंबई हाइवे पर किसान पहुंच गए हैं. एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसान रविवार देर रात ही हाइवे पर पहुंचने शुरू हो गए थे. अलसुबह हाईवे पर पहुंचे किसानों ने हाइवे की एक लाइन पर चक्का जाम कर दिया है. 

आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर किसानों के धरने को देखेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. संगठन मक्का, सोयाबीन, कपास को पूर्व सरकारी योजना अनुसार खरीदने, संपूर्ण किसानों को ऋण मुक्त करने और एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'

धरने में पहुंचेंगे खरगोन, धार, बड़वानी, खंडवा जिले के हजारों किसान 

गौरतलब है किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करेंगे. जिले के खलघाट में टोल नाके पर कुल पांच जिलों के किसान प्रदर्शन करेंगे, जिसको देखते हुए पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें खरगोन, धार, बड़वानी, खंडवा जिले के किसान पहुंचेंगे.

पुलिस की चेतावनी, हाईवे पर किसी भी तरह का आंदोलन स्वीकार नहीं

भारतीय मजदूर किसान महासंघ (BKMS) के बुलावे पर राष्ट्रीय राजमार्ग (मुंबई–आगरा) की पट्टी पर किसान खलघाट टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर–ट्रॉली लेकर पहुंचना शुरू कर दिया है, जिसके बाद किसानों ने हाईवे की एक पट्टी बंद कर दिया. दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन ने कहा है कि हाईवे पर किसी भी तरह का आंदोलन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची

Advertisement
बताया जा रहा है आसपास के क्षेत्रों में किसानों का समर्थन मिल रहा है; बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर–ट्रॉली लेकर खलघाट पहुंच रहे है. उधर, प्रशासन ने स्थानीय जनता से शांतिपूर्ण रहने की अपील की है और कहा है कि आंदोलन का असर आम नागरिकों पर न पड़े.

 ये भी पढ़ें-Celebratory Firing: 10 लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक 100 राउंड फायरिंग, दहशत में आए लोग, वायरल हुआ वीडियो

BKMS की मांगों में भूमि अधिग्रहण पर 4 गुना मुआवजा शामिल है

आंदोलनरत BKMS की मांगों में किसानों की फसल की MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर बिक्री सुनिश्चित करना, किसानों की ऋण माफी, लैंड पूलिंग एक्ट से मुक्ति, लैंड अ‍मैंक्वायर्मेंट (जमीनी अधिग्रहण) की स्थिति में चार गुना मुआवजा शामिल हैं. संगठन का कहना है कि ये मांगें लंबे समय से अनसुनी रही हैं.

किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

रिपोर्ट कहती है किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है. हाइवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और शांतिपूर्ण रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. हालांकि मुंबई-आगरा रूट पर आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे भारी वाहनों समेत अन्य रोड उपयोगकर्ताओं को डायवर्ट किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे