Crime: मामूली झगड़े पर भाई ने भाई को मार डाला, पुलिस ने 24 घंटे में ही ये कर दिया

Dhar Police: धार सीएसपी रवींद्र वास्कले ने बताया कि मामूली बात पर छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई थीं. पुलिस टीम ने हत्या में इस्तेमाल लाठी को जप्त कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जबकि फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhar News: धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव मे एक सनसनीखेज हत्याकांड (Murder Case) हुआ है, जिसमें कातिल कोई और नहीं मृतक का बड़ा भाई और उसका बेटा ही है. छोटे भाई को मौत के घाट उतारने की वजह सिर्फ इतनी थी कि खेत में सिंचाई के दौरान पाइप निकालने की बात पर नोकझोंक हो गई थी. यही बात माैत की वजह बन गई. बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को लाठी डंडों से इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस (Police) टीमों ने 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना तिरला थाना इलाके के पर्वतपुरा गांव मे हुई है. पर्वतपुर का रहने वाला मृतक गंगाराम उर्फ नानका पिता फत्तु सिंह बघेल उम्र 50 साल 04 जनवरी की रात तकरीबन आठ बजे खेत में सिंचाई कर रहा था तभी फसल में पानी फेरने के दौरान पाइप निकल गया, जिस पर उसकी बड़े भाई पोपड़िया व उसके बेटे सयताप से बात चीत हो गई, लेकिन उस समय मामला शांत हो गया. कुछ देर बाद बड़े भाई पोपड़िया ओर उसके बेटे सयताप ने दोबारा गाली गलौच शुरू कर दी जब गंगाराम ने गाली देने से मना किया तो दोनों बाप-बेटे लाठी डंडे लेकर उस पर टूट पड़े जिससे गंगाराम बुरी तरह घायल हो गया. घायल गंगाराम को धार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

सिंचाई करने की मामूली बात पर भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने तिरला थाना पर अपराध 02/2025 धारा 269 103(1) 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए धार सीएसपी रविंद्र वास्कले के नेतृत्व में तुरंत टीम गठित की गई. पुलिस टीम की मेहनत से 24 घंटे के अंदर आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बेटे की तलाश जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, CM मोहन ने कहा- मोबाइल मेडिकल यूनिट्स...

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'वर्दी' दिखाकर लाखों की ठगी, खुद को पुलिसवाला बताकर, लोगों को ऐसे लगाया चूना, ये रही पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : NSD गोल्ड मेडलिस्ट, MPSD के पूर्व डायरेक्टर और रंगमंच के दिग्गज कलाकार अलोक चटर्जी का निधन

यह भी पढ़ें : दिव्यांगता को लगेंगे पंख, दिव्यांग बच्चे हवाई जहाज से आज करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा

Topics mentioned in this article