एमपी में कंपकंपी के बीच वायरल हुआ मासूम मोनाली का वीडियो, हॉट केक बना कलेक्टर से छुट्टी की अपील का VIDEO

Viral Video Of Dhar Student: धार जिले में बढ़ते शीतलहर के बीच केजी सेकेंड की छात्रा मासूम मोनाली ने कलेक्टर से खास अपील की. मासूम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनाली कलेक्टर से इंदौर जिले की तरह धार जिले में भी तीन दिन की छुट्टी करने की अपील करते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DHAR DISTRICT STUDENT SONALI'S APPEAL TO COLLECTOR FOR 3 DAYS WINTER VACATION

MP In Gripped Of Cold Wave: शीतलहर की चपेट में आए मध्य प्रदेश में छोटे बच्चों की स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. मौसम को देखते हुए इंदौर में छोटे बच्चों को तीन दिन की छुट्टी दे दी गई है, जिसको देखते हुए धार जिले के स्कूलों में भी एक मासूम बच्ची ने कलेक्टर से छुट्टी करने की अपील की है, जो अब वायरल हो रहा है. 

धार जिले में बढ़ते शीतलहर के बीच केजी सेकेंड की छात्रा मासूम मोनाली ने कलेक्टर से खास अपील की. मासूम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनाली कलेक्टर से इंदौर जिले की तरह धार जिले में भी तीन दिन की छुट्टी करने की अपील करते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न

'कलेक्टर सर नमस्कार, धार में बहुत ठंड है'

वायरल वीडियो केजी सेकंड की छात्रा कलेक्टर से अपील करते हुए कहती है, कलेक्टर सर नमस्कार, धार में बहुत ठंड है, इंदौर में छोटे बच्चों की छुट्टी हो गई है, धार में भी तीन दिन की छुट्टी कर दीजिए. मोनाली की इस मासूम अपील ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है और वीडियो साझा कर छोटे बच्चों के लिए पूर्ण अवकाश की मांग कर रहे हैं.

सभी स्कूलों के टाइमिंग में हुआ बदलाव

गौरतलब है शीतलहर को देखते हुए धार कलेक्टर के आदेशानुसार जिले के स्कूलों के संचालन समय में बदलाव कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई व अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में नर्सरी से 8वीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे के बाद ही संचालित होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-New Year Eve: नववर्ष पर नशे में डूबा जिला सरगुजा, यहां हैप्पी न्यू ईयर बोलकर 93 लाख की शराब गटक गए लोग

कलेक्टर के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में संचालित सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. संबंधित विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर ने नहीं पूरी की मासूम की डिमांड

उल्लेखनीय है मासूम मोनाली के वायरल वीडियो का आंशिक असर धार कलेक्टर पर पड़ता जरूर दिखा. कलेक्टर के आदेश के बाद स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव का आदेश लागू हो गया है. हालांकि मासूम के तीन छुट्टी घोषित करने की डिमांड पूरी नहीं हुई. माना जा रहा है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन छुट्टी का निर्णय भी ले सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)