धार के इमामबाड़े की कार्रवाई के बाद शहर पुलिस छावनी में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

धार के इमामबाड़े को लेकर विवाद बढ़ गया है, जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और इमामबाड़े को सील कर दिया गया है. मुस्लिम संगठन ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar Imambara Case: धार शहर में इमामबाड़े को लेकर विवाद बढ़ गया है. प्रशासन की बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. वहीं मुस्लिम संगठन ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

पिछले कुछ दिनों से धार में इमामबाड़े के आधिपत्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा था. प्रशासन ने आदेश जारी कर ताजिया कमेटी का आधिपत्य हटाने और इमामबाड़े को लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द करने का फैसला लिया था. इसी आदेश के तहत 20 अगस्त की देर रात एसडीएम ने इमामबाड़ा सील कर दिया.

इस दौरान हटवाड़ा क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया. इमामबाड़े के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए हैं और शहर में STF सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं, एडिशनल एसपी विजय डावर के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला, ताकि आमजन में सुरक्षा का संदेश जा सके.

कार्रवाई को बताया असंवैधानिक

मुस्लिम संगठन के सदर अब्दुल समद का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई असंवैधानिक है. सुप्रीम कोर्ट में हमारा मामला लंबित है. 200 वर्षों से  इमामबाड़े का पजेशन हमारे पास रहा है, जहां हम अपने त्योहार मनाते आ रहे हैं. खासकर मोहर्रम पर्व पर 40 दिनों तक यहां लोग मन्नतें मांगते हैं और अपनी पूजा अर्चना करते हैं. इमामबाड़े पर हम मालिकाना हक नहीं जता रहे, लेकिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए इमामबाड़ा हमारे उपयोग में रहा है. इसलिए इसे बनाए रखने के लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा

वहीं, प्रशासन का दावा है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी और संभाग आयुक्त के आदेश पर धार एसडीएम द्वारा की गई है. पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह इमामबाड़ा कार्रवाई के दौरान धार शहर की जनता ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखा, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी प्रकार की शांति व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा की.

Topics mentioned in this article