धार में स्कूल के बाहर छात्र पर बेल्ट और घूंसे से हमला, पूरी घटना CCTV में कैद..

MP News: धार में स्कूल के बाहर छात्र पर बेल्ट और घूंसे से हमला हुआ है. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: जहां शिक्षा के मंदिर बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने की जगह है, वहीं अब वहां से हिंसा और गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. मध्य प्रदेश के धार जिले के हटवाड़ा इलाके में स्कूल के बाहर छात्रों के बीच हुई मारपीट की एक खौफनाक घटना CCTV में कैद हुई है, जिसने पूरे शहर को चौंका दिया है.

ऐसे किया हमला 

धार जिले के हटवाड़ा इलाके में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के बाहर 31 जुलाई को दो छात्रों के बीच की मामूली कहासुनी अचानक हिंसा में बदल गई. स्कूल की छुट्टी के बाद, छात्र ने अपने दोस्तों को बुलाया और अपने ही सहपाठी हिमांशु मालवीय पर बेल्ट, थप्पड़ों और घूंसे से हमला कर दिया.

Advertisement

घटना सीसीटीवी में कैद 

घटना स्कूल के बाहर मौजूद एक दुकान के सामने हुई, और वहीं लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ छात्र हिमांशु को घेरकर बेरहमी से पीटते हैं. कोई बेल्ट चला रहा है, तो कोई मुक्के बरसा रहा है और पीड़ित छात्र अपनी जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आता है.

Advertisement

नौगांव पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट करने वाले छात्र और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और बच्चों के विरुद्ध अपराध से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement

सबसे शर्मनाक बात यह रही कि घटना के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. पूरी घटना कुछ मिनटों तक चलती रही. हिमांशु को गंभीर चोटें आईं, खासकर सिर पर, जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.बड़ा सवाल यह है कि क्या अब स्कूल भी बच्चों के लिए असुरक्षित हो चले हैं? क्या शिक्षा के नाम पर बने इन संस्थानों के बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता? यह घटना सिर्फ हिमांशु की नहीं, बल्कि पूरे समाज के सोचने का वक्त है — ताकि हमारे बच्चों को डर नहीं, बेहतर भविष्य मिले. 

ये भी पढ़ें ABVP ने आधीरात को कलेक्टर बंगले के बाहर बिस्तर बिछाकर दिया धरना, इस बात को लेकर फूटा था गुस्सा 

Topics mentioned in this article