लड़के वालों से रुपये लेकर पिता ने करवाई नाबालिग बेटी की शादी, पिता और पति के खिलाफ FIR दर्ज 

MP News: धार जिले में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवाने के लिए लड़के वालों से रुपये लिए. मामला उजागर होते ही लड़की के पिता और पति दोनों पर FIR दर्ज हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में नाबालिग का विवाह और बदले में पैसे लेने का एक मामला सामने आया है.  जिसमें 16 वर्ष नाबालिग का विवाह कर पैसे लेने का मामला उजागर हुआ है. लड़की के पिता और पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

ये है मामला 

जानकारी के अनुसार, इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ 23 जून को धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में कर दी गई. शादी के बाद नाबालिग करीब एक माह तक ससुराल में रही. जहां उसके पति ने लगातार शारीरिक संबंध बनाए गए. जब नाबालिग ने सास से कहा कि मुझे यहां नहीं रहना है, मुझे मेरे घर जाना है, तब सास ने उसकी बुआ को बताया. 

पिता ने की मारपीट 

जिसके बाद नाबालिग के पिता उसके ससुराल पहुंचे और मारपीट करने लगे. पिता ने कहा कि  तुझे यहीं रहना पड़ेगा. मैंने तेरी शादी के बदले पैसे ले लिए हैं. जिसके बाद मामला इंदौर थाने पहुंचा. जहां से शून्य पर कायम होकर धरमपुरी थाने भेजा गया. धरमपुरी पुलिस ने लड़की के पति शिवम और पिता राज सूर्यवंशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जानकारी टीआई संतोष यादव ने मीडिया को दी है. 

ये भी पढ़ें सावन पुत्रदा एकादशी : महादेव और नारायण की कृपा पाने का विशेष दिन, जानें पूजा की पूरी विधि

Advertisement

Topics mentioned in this article