Police Action: धार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख के इनामी 8 लुटेरों के पास से 11 लाख रुपये से अधिक का मशरूका जब्त

Dhar Police Action: धार जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी, डकैती, नकबजनी, जैसे अपराधों में लिप्त आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, इनके पास से लाखों रुपये का मशरूका जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार पुलिस ने 20 लाख के इनामी बदमाशों को किया अरेस्ट

Dhar crime Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को पकड़ने में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गंधवानी थाने की टीम ने लूट, डकैती और नकबजनी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. इन अपराधियों ने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल था. पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 11 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है. मनावर एसडीओपी आईपीएस अनु बेनीवाल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर पहले से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

ऐसे मिली पुलिस को सफलता

गंधवानी थाना अंतर्गत विभिन्न घटनाओं में शामिल इन आठ बदमाशों को पुलिस की सतर्कता और खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया. ये अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट और चोरी की वारदातें कर चुके थे, जिससे स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण परेशान थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया, जो अपराधों से जुड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें :- ED Action: री-एजेंट घोटाले में ED की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से दो लग्जरी वाहनों के साथ इतने की संपत्ति जब्त

क्षेत्र में अपराध पर पूर्ण नियंत्रण की कोशिश - अनु बेनीवाल

आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण है. अब इन बदमाशों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित अपराधों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत दें. इस सफलता से धार जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत होने का संदेश गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Encounter: अबूझमाड़ के नेंदुर-गवाडी के जंगलों में हुए मुठभेड़ में बड़ी सफलता, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

Topics mentioned in this article