Toilet Named After Aurangzeb: धार जिले में एक शौचालय का नामकरण मुगलकाल के सबसे क्रूरतम शासक के रूप में शुमार औरंगजेब के नाम पर करने से बवाल हो गया है. हिंदराज युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगरपालिका के शौचालय का नामकरण औरंगजेब के नाम से कर दिया और पोस्टर भी चिपकाए दिए.
पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस?
मुगल शासक औरंगज़ेब का शासनकाल 1658 से 1707 तक चला था
गौरतलब है मुगल शासक औरंगज़ेब का शासनकाल 1658 से 1707 तक चला था. मुगल साम्राज्य के छठे शासक औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को जेल कैदकर बादशाह बना था. आलमगीर के नाम से भी प्रचलित औरंगजेब इतना क्रूर था कि उसने बादशाह बनने के लिए अपने सभी भाईयों का कत्ल करवा दिया था.
साम्राज्य विस्तार के लिए दक्षिण भारत में पहुंच गया था औरंगजेब
मुगल इतिहास के मुताबिक औरंगज़ेब के शासनकाल में मुगल साम्राज्य का सबसे बड़ा विस्तार हुआ था और दक्खन यानी दक्षिण में साम्राज्य विस्तार के लिए औरंगजेब दक्षिण भारत पहुंच गया था. यही कारण है कि लोगों में क्रूर शासक औरंगजेब को लेकर बहस छिड़ी हुई है और लोग औरंगजेब के खिलाफ अलग-अलग तरह से गुस्सा निकाल रहे हैं.
31 मार्च को बंद हो जाएंगे ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के 846 स्कूल्स, जानिए क्या हैं मामला?
'ऐसे निर्दय और आतंकी का ऐसे ही स्थान पर नामकरण होना चाहिए'
युवा वर्ग भी क्रूर शासक औरंगजेब को लेकर मुखर हैं. उनका कहना है कि ऐसे निर्दय और आतंकी का ऐसे ही स्थान पर नामकरण होना चाहिए, यह हमारे वीर बलिदानियों महाराणा प्रताप, भगवान राम और कृष्ण का देश है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि औरंगजेब का नाम आगे बढ़ाकर लोग अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा