Dhar: ड्यूटी के बाद DJ की धुन पर खूब झूमे पुलिसकर्मी, बसंत पंचमी पर सुरक्षा थी बड़ी चुनौती

MP News: धार पुलिस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस कर्मी डीजे की धुन पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के धार में बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला – कमाल मौला मस्जिद में एक साथ पूजा और नमाज का आयोजन प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था. हालांकि कड़ी सुरक्षा इंतज़ामों और सतर्क प्रशासनिक रणनीति के चलते यह पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस आयोजन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद धार पुलिस ने चैन की सांस ली फिर डीजे की धुन पर पुलिस कर्मी खूब थिरके. 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में प्रशासन ने बसंत पंचमी पर पूजा और जुम्मे की नमाज को लेकर व्यापक तैयारियां की थीं. जिले भर से हजारों की संख्या में पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. लगातार कई दिनों तक चली ड्यूटी, ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के चलते पूरे शहर में कानून व्यवस्था बनी रही.

पूरे आयोजन के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. लंबी और तनावपूर्ण ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों ने आपसी खुशी का इज़हार करते हुए डीजे की धुन पर जश्न मनाया. पुलिसकर्मियों के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में पुलिसकर्मी थकान भूलकर खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं आम नागरिक भी प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण ही इतना संवेदनशील आयोजन बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो सका.बसंत पंचमी के सफल आयोजन के बाद धार में पूरी तरह शांति का माहौल है और जिला प्रशासन की रणनीति को एक बार फिर बड़ी परीक्षा में सफल माना जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें IAS Namrata Jain: नक्सल इलाके में इस महिला कलेक्टर का गजब का अंदाज, जहां गूंजती हैं गोलियों की आवाज वहां विकास पहुंचाने खुद उतरीं  

Topics mentioned in this article