MP: मासूम बच्चे को सौतेले पिता ने कुएं में दिया धक्का, करता रहा पत्थरों की बौछार, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह 

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. यहां सौतेला पिता अपने मासूम बच्चे की जान का दुश्मन बन गया.उसे जान से मारने की नियत से कुएं में धक्का दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल हुए बच्चे का बयान लेती पुलिस.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सौतेला पिता अपने बेटे की जान का दुश्मन बन गया. हत्या करने के मकसद से उसे कुएं में धकेल दिया. बच्चे को काफी चोट आई है. पूरा मामला धार के धामनोद थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

ये है मामला 

दरअसल धार जिले के धामनोद थाना के रहने वाले छतरसिंह का एक महिला के साथ लव अफेयर चल रहा था. महिला अपने पति से अलग रहती है. उसके 12 साल का बेटा है. बच्चे ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि छतरसिंह बाइक पर बिठाकर गुलझरा की तरफ ले गया. बाईपास से आगे बड़ी नहर के किनारे एक कुएं पर ले गया और कहा कि कबूतर का अंडा दिखाता हूं. मौक़ा पाते ही  जान से मारने की नियत से कुएं में धक्का दे दिया. बच्चे ने मदद के लिए आवाज लगाई. लेकिन सौतेले पिता छतरसिंह ने उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और  उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. 

Advertisement
बच्चे ने कुएं की ईटों का सहारा लेकर कुएं की मेड़ में लगे पीपल के पेड़ को पकड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन सौतेले पिता छतरसिंह ने उसे फिर से धक्का दे दिया और ऊपर से पत्थर फेंककर मारे. जिससे रवि के सिर और नाक पर चोटें आई हैं.  

बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि पति से वह सात सालों से अलग रहती है.बरूफाटक निवासी छतरसिंह के साथ उसके प्रेम संबंध हैं. छतरसिंह ने ही उसे रामपुरा में किराए का मकान दिलाया था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छतरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 6 दिन में कमाए 502 करोड़ रुपये, अभी और होगी कमाई, जानिए छत्तीसगढ़ में किसानों की कैसे हुई बल्ले-बल्ले

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: मालवाहक गाड़ी पर 'विधायक प्रतिनिधि' का बोर्ड! फोटो Viral होते ही मचा बवाल 

Topics mentioned in this article