Dhanteras News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya ) हर साल की तरह इस बार अपने व्यस्त मंत्रालय के कामों से वक्त निकालकर दिवाली (Diwali) के खास अवसर पर नंदा नगर (Nand Nagar) स्थित अपनी पुश्तैनी किराने की दुकान (Grocery Store) पर समय बिताया. इस धनतेरस (Dhanteras) पर वे खुद ग्राहकों का स्वागत करने और अपने हाथों से सामान देने पहुंचे, जो उनके पारंपरिक ग्राहकों के लिए एक खास अनुभव बना.
नंदा नगर में सालों पुरानी है विजयवर्गीय की दुकान
नंदा नगर में स्थित इस दुकान का इतिहास कैलाश विजयवर्गीय के परिवार से कई पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है. यह दुकान अब उनकी तीसरी पीढ़ी चला रहे है, जहां वे हर साल खुद जाकर हिसाब-किताब भी देखते हैं और ग्राहकों का स्वागत करते हैं. दुकान पर आए ग्राहकों ने बताया कि वे वर्षों से धनतेरस पर विजयवर्गीय जी को यहां देख रहे हैं, जिससे उनके परिवार और ग्राहकों के बीच गहरा संबंध बना हुआ है.
वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश
मंत्री विजयवर्गीय ने मौके पर 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश भी साझा किया. उन्होंने कहा कि पहले लोग विदेशी सामान खरीदने में रुचि रखते थे, लेकिन अब लोकल प्रोडक्ट्स की ओर रुझान बढ़ा है. विजयवर्गीय ने बताया कि इस बदलाव से न केवल स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि यह स्वदेशी उद्योगों को भी नई ऊर्जा देने में मदद कर रहा है.
दुकान के प्रति विजयवर्गीय का है भावनात्मक जुड़ाव
मीडिया से बातचीत में विजयवर्गीय ने अपने पारिवारिक व्यवसाय के प्रति अपनी भावनात्मक लगाव का इजहार करते हुए कहा कि इस दुकान से ही हमारा विकास हुआ है और आज भी हमारा घर-खर्च यही से चलता है. हर साल दिवाली के समय यहां आकर अपने परिवार और पुराने ग्राहकों के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद खास होता है.
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2024 Date: कब है भाई दूज? जानें सही तारीख और तिलक का शुभ समय
कैलाश विजयवर्गीय की इस पुश्तैनी दुकान पर उनके पुराने ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहक भी आते हैं, जो मंत्री जी के इस आत्मीय और सरल स्वभाव का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें- Diwali को लेकर भ्रम हुआ दूर, अब पूरे देश में एक साथ इस दिन मनाया जाएगा दीपोत्सव