Dhan Kharidi Kendra :  किसानों को धान रखने के लिए कम पड़ रही जगह, यहां केंद्रों में क्यों है ऐसी बदहाली ?

MP Dhan Kharidi Kendra : धान खरीदी केंद्रों (Dhan Kharidi Kendra) का हाल बेहाल है. किसानों को हर जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब शहडोल (Shahdol) के मझगवां धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखने को मिली है, जिससे किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 Dhan Kharidi Kendra : गोदाम छोटे, किसानों को धान रखने की नहीं है जगह, केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन.

Shahdol Dhan Kharidi Kendra : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय धान की खरीदी (Dhan Kharidi Kendra)  की जा रही है. शहडोल (Shahdol) जिले में भी धान खरीदी केंद्रों में किसान (Farmers) अपनी धान बेचने आ रहे हैं. लेकिन कई धान केंद्र अव्यवस्था के शिकार हो गए. हमारी टीम ने आज कई धान केंद्रों का जायजा लिया. कई केंद्रों में आज से धान खरीदी शुरू हुई है. वहीं, कई केंद्रों में अव्यवस्था के चलते किसान परेशान दिखे. NDTV की टीम जब शहडोल के मझगवां धान खरीदी केंद्र पहुंची, तो केंद्र के बाहर किसानों की भीड़ और वाहन नजर आए.

एमपी में पहले किसान डीएपी और यूरिया खाद के लिए लंबी लाइन लगा रहे थे. अब खाद से यदि कुछ जगह राहत मिली है, तो अब धान खरीदी केंद्रों में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहडोल में देखना होगा प्रशासन किया कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- Government Jobs: 7,000 पदों के लिए वैकेंसी, 2 लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

40 किलो धान भी भरने में परेशानी 

मझगवां धान केंद्र में जगह की कमी के चलते किसान परेशान दिखे, धान खरीदी केंद्र में किसानों को धान रखने में परेशानी हो रही थी. वाहन की भीड़ से खरीदी केंद्र में पूरी अव्यवस्था नजर आई. वहीं, किसानों को धान भरने के लिए जो वारदाना दिए जा रहे, वो भी साइज में छोटे हैं,जिससे वारदाना में निर्धारित 40 किलो धान भी भरने में परेशानी आ रही है. वहीं, इस मामले में अशोक मिश्रा, (धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक मझगवां)  का कहना है कि जगह की कमी के बारे में प्रशासन को अवगत कराया गया.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, वक्त रहते 5 किलों का बम बरामद कर बड़ी तबाही को टाला