देवास पुलिस ने लौटाए 180 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल, 25 लाख से ज्यादा है कीमत; फोन पाकर खिले चेहरे

देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर जिले भर से 180 से अधिक गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए हैं. इन मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dewas Crime News: पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर देवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले भर से गुम हुए 180 से अधिक मोबाइल फोन खोज निकाले और उन्हें उनके असली मालिकों को वापस लौटाया. वहीं, इन मोबाइलों की कुल कीमत अनुमानित 25 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. बता दें कि इन गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम और तकनीकी सहायता से मोबाइलों को अलग-अलग स्थानों से ढूंढ निकाला. एसपी ऑफिस में सोमवार को एक आयोजन कर जिले भर के सभी मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे गए. मोबाइल पाकर लोग बेहद खुश नजर आए और देवास पुलिस का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर एसपी पुनीत गहलोत (Dewas SP Punit Gehlot) ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आम जनता को राहत मिले और खोए हुए मोबाइल वापस मिलने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलती है. हम चाहते हैं कि हर गुम मोबाइल फोन अपने असली मालिक तक पहुंचे.

Advertisement

साइबर ठगों से सावधान रहने को कहा

एसपी पुनीत गहलोत ने लोगों को साइबर अपराधों को लेकर भी सचेत किया. उन्होंने कहा कि अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक, ओटीपी शेयरिंग और सोशल मीडिया के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचें. कोई भी जानकारी सोच-समझकर ही साझा करें.

Advertisement

देवास पुलिस की इस पहल की शहरभर में सराहना हो रही है. गुम मोबाइल लौटाने की इस कार्यवाही ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आगर मालवा जिला अस्पताल घोर लावरवाही, पानी की टंकी में सड़ गई थी चिड़िया; इसी का पानी पी रहे थे मरीज