बड़ी चोरी का पर्दाफाश: 190 KM के दायरे में चेक किए 450 CCTV, चलती बस से गायब किया था लाखों का सोना और कैश

Dewas Crime News: देवास जिले में बड़ी लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए 190 किमी के दायरे में पुलिस की टीमें जांच के लिए तैनात कीं और 450 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में सराफा व्यापारी से की गई 27.5 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दबोचे गए हैं. उनके पास से सोने के आभूषण (कीमत- 24 लाख 10 हजार) और 3 लाख 40 हजार कैश जब्त किया गया है. आरोपी मंगल और आजाद हैं, भोपाल के रहनेवाले हैं. एसपी पुनीत गेहलोद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया.

24-24 अप्रैल को हुई चोरी

दरअसल, बालाजी ज्वेलर्स के नाम से सीहोर जिले में दुकान चलाने वाले सराफा कारोबारी अनुज कुमार सोनी ने खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. अनुज का दोस्त हर्षल सोनी बस से अपने आभूषण तैयार करवाने के लिए इंदौर के व्यापारियों व कारीगरों के पास भेजते हैं. इसी तरह 24 अप्रैल को भी रिपेयरिंग करने के लिए करीब 24 लाख 10 हजार रुपये के आभूषण और 3.40 लाख रुपये को अलग-अलग पैकेट में मालवीय बस में रख दिए थे, जो बकरता से इंदौर जाती थी. जब बस इंदौर पहुंची तो 25 अप्रैल की सुबह आभूषण और कैश के पैकेट अनुज कुमार को नहीं मिले.

Advertisement

ढाबे पर उतरे चोर

ड्राइवर से बात करने पर पता चला कि बरेली से इंदौर जाने वाली दो व्यक्ति बस में बैठे थे. रात करीब 2:15 बजे बस खातेगांव के जयसवाल ढाबे पर रुकी थी. वो दोनों लोग वहीं उतर गए.

Advertisement

इसके बाद दोनों पर चोरी की आशंका जताई गई और खातेगांव पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दोनों दिखे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

190 किमी 450 CCTV फुटेज चेक

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 स्पेशल टीम बनाईं. इस दौरान 190 किमी के दायरे में 450 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रेकी करने के बाद पार्सल की चोरी की. बता दे दोनों आरोपी मंगल कुचबंदिया और आजाद सिंह भोपाल के निवासी हैं. इन पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- तीन थानों की पुलिस ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा रहे किसान को बचाया, बाद में खाया जहर

Topics mentioned in this article